Son gifted gold chain: बेटे ने मां को गिफ्ट में दी सोने की चेन, चुपके से लाकर गले में पहनाया, मां का रिएक्शन देख रो पड़ेंगे आप- देखे वीडियो...
Son gifted gold chain: Son gifted gold chain to mother, secretly brought it and wore it around her neck, you will cry seeing mother's reaction- watch video.. Son gifted gold chain: बेटे ने मां को गिफ्ट में दी सोने की चेन, चुपके से लाकर गले में पहनाया, मां का रिएक्शन देख रो पड़ेंगे आप- देखे वीडियो...




Son gifted gold chain to mother :
नया भारत डेस्क : मां को लास्ट टाइम गिफ्ट कब दिया था? याद नहीं... अगर नहीं है तो सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख लीजिए, जिसने तमाम दिलों को छू लिया है। इस क्लिप में एक बेटा अपनी मां को चुपके से गिफ्ट देता नजर आ रहा है। हमारे माता-पिता हमें बेहतरीन जिंदगी देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. वे हमें आराम का जीवन देने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं जो शायद उन्हें कभी नहीं मिला. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अवसर आने पर उन्हें वह सब दें जिसके वे हकदार हैं. इस लड़के ने ठीक वैसा ही किया. उसने अपनी मां को एक नई सोने की चेन से हैरान कर दिया और उनके चेहरे पर मुस्कान दिल को छू लेने वाले थी. ट्विटर पर वीडियो को अबतक 5 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
देखें Video :