CG- मां को पीट-पीट कर मार डाला: छोटा बेटा गिरफ्तार, हत्या कर खाट में सुला दिया, फिर जो हुआ....
Son arrested in mother murder case
Crime News
कांकेर। ग्राम चनार में हुये महिला की हत्या की गुत्थी सुलझ गई। मृतिका कमला बाई दुग्गा का छोटा बेटा आरोपी निकला। आरोपी सुखचंद दुग्गा उम्र 38 वर्ष के द्वारा अपनी मां से पैसा मांगने पर मृतिका के द्वारा आरोपी को पैसा नहीं देने से विवाद कर पीट पीट कर दिया।
सुखचंद दुग्गा अपनी मां मृतिका कमला बाई से पैसे की बात को लेकर झगडा विवाद मारपीट कर हत्या कर दिया। रिपोर्ट पर मौके पर देहाती मर्ग क. 00/2024 थारा 194 BNSS कायम किया गया। बाद थाना कांकेर में असल नंबरी मर्ग क. 94/2024 धारा 194 BNSS कायम कर मृतिका के शव का पीएम कराया गया।
घटना स्थल निरीक्षण, प्रार्थी गवाहों के कथन में मर्ग जाँच में अपराध यारा 103(1), 238 BNS का घटित पाये जाने से आरोपी सुखचंद दुग्गा के विरूद्ध थाना कांकेर में अपराध क्रमांक 342/2024 थारा 103(1), 238 BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपी सुखचंद दुग्गा को हल्बा चौकी क्षेत्रांतर्गत जंगल में घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी बोर गाडी में कार्य करने हेतु बस के माध्यम से भागने के फिराक में था। आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि उसकी मां मृतिका का प्लास्टिक कुर्सी एवं लात घुसा से मारपीट कर हत्या कर खाट में सुला देना स्वीकार किया।
आरोपी के द्वारा घटना में प्रयुक्त प्लास्टिक टुटा हुआ कुर्सी, आरोपी के द्वारा घटना दिनांक को पहने बरामूडा को पेश करने पर जप्त किया गया है। आरोपी का न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय कांकेर पेश किया गया है।
