क्या आपको पता है सोलोगैमी का मतलब, इस वजह से लड़कियां अपनाने लगी हैं Sologamy…खुद से शादी करने वाली लड़की के रास्ते में कई रोड़े….BJP महिला नेता ने दे डाली ये चेतावनी….

Sologomy Meaning: सोलोगैमी शब्द आजकल खासा चर्चा में है और हर तरफ सिर्फ इसी बात का जिक्र है कि गुजरात की क्षमा बिंदु सोलोगैमी को अपना रही हैं. आखिर सोलोगैमी होता क्या है और यह महिलाओं के बीच इतना प्रचलित क्यों है आप भी जान लीजिए. Do you know the meaning of Sologamy, because of this girls have started adopting Sologamy…many obstacles in the way of a girl marrying herself

क्या आपको पता है सोलोगैमी का मतलब, इस वजह से लड़कियां अपनाने लगी हैं Sologamy…खुद से शादी करने वाली लड़की के रास्ते में कई रोड़े….BJP महिला नेता ने दे डाली ये चेतावनी….
क्या आपको पता है सोलोगैमी का मतलब, इस वजह से लड़कियां अपनाने लगी हैं Sologamy…खुद से शादी करने वाली लड़की के रास्ते में कई रोड़े….BJP महिला नेता ने दे डाली ये चेतावनी….

Do you know the meaning of Sologamy, because of this girls have started adopting Sologamy…many obstacles in the way of a girl marrying herself

Sologomy: आपने मोनोगैमी यो पोलिगैमी तो सुना ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोलोगैमी का नाम सुना है? हालिया दिनों में हर जगह सोलोगैमी  (Sologamy) का जिक्र होते साफ देखा जा सकता है. सोलोगैमी के लिए क्षमा बिंदु (Kshama Bindu) नामक महिला भी लगातार खबरों में बनी हुई है. लेकिन, सोलोगैमी होती क्या है और हर तरफ इसकी चर्चा क्यों हो रही है? आइए जानते हैं और साथ ही इस बात से भी वाकिफ होते हैं कि क्यों ज्यादातर महिलाएं सोलोगैमी अपना रही हैं.(Do you know the meaning of Sologamy, because of this girls have started adopting Sologamy)

 

गुजरात के वड़ोदरा की एक 24 वर्षीय लड़की के खुद से शादी करने के अपने फैसले की घोषणा के बाद सुर्खियों में आने के कुछ दिनों बाद अब उसका ये रास्ता आसान नहीं लग रहा है. यह खुद से प्रेम के शिखर तक उसकी यात्रा अब कांटों से भरी हुई लगती है. गुजरात भाजपा नेता सुनीता शुक्ला ने इसे हिंदू धर्म के सिद्धांतों के खिलाफ बताते हुए कहा है कि वह लड़की के मंदिर में उसकी शादी का विरोध करती हैं.(Do you know the meaning of Sologamy, because of this girls have started adopting Sologamy)

 

बीजेपी नेता ने किया विरोध

शुक्ला ने कहा कि क्षमा बिंदु को किसी भी मंदिर में विवाह नहीं करने दिया जाएगा. राजनेता ने कहा कि इस तरह की शादियों से हिंदुओं की आबादी कम होगी और अगर कुछ भी धर्म के खिलाफ जाता है तो कोई कानून नहीं चलेगा. सुनीता शुक्ला ने एएनआई के हवाले से कहा कि “मैं स्थल के चुनाव के खिलाफ हूं, उसे किसी भी मंदिर में खुद से शादी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसी शादियां हिंदू धर्म के खिलाफ हैं. इससे हिंदुओं की आबादी कम होगी. अगर कुछ भी धर्म के खिलाफ जाता है तो कोई कानून नहीं चलेगा.”

इस हफ्ते की शुरुआत में, क्षमा बिंदू ने देश का ध्यान तब आकर्षित किया जब उसने यह घोषणा की कि वह एक पुरुष या महिला के बजाय खुद से शादी करेगी. एक निजी फर्म में काम करने वाली बिंदू ने कहा कि वह समारोह के बाद दुल्हन की पोशाक और पारंपरिक सिंदूर (सिंदूर) के साथ एक पारंपरिक समारोह चाहती थी. हालांकि, बड़ा ट्विस्ट यह था कि वह खुद से शादी करने वाली थी. बता दें कि स्वयं से विवाह करने की क्रिया को अक्सर एकल विवाह, स्व-विवाह के रूप में जाना जाता है.(Do you know the meaning of Sologamy, because of this girls have started adopting Sologamy)

 

क्या है सोलोगैमी 

असल में सोलोगैमी का मतलब है किसी व्यक्ति का खुद से ही शादी कर लेना. सोलोगैमी को ओटोगैमी भी कहते हैं. सोलोगैमी को अपनाने वालों का कहना है कि यह खुद का मूल्य समझने और खुद से प्यार (Self Love) करने की तरफ एक कदम है. इसे सेल्फ मैरिज (Self Marriage) भी कहा जा सकता है. 

वैश्विक तौर पर यह ज्यादातर महिलाओं के बीच प्रचलित है जिसका मतलब है कि महिलाएं इसे अपनाने की तरफ ज्यादा प्रमुख नजर आ रही हैं. गुजरात की रहने वाली क्षमा बिंदु 24 साल की हैं और आने वाली 11 जून को खुद से शादी करने जा रही हैं जिसमें वे अपनी मांग में सिंदूर भी भरेंगी और फेरे भी लेंगी. क्षमा का कहना है कि वे कभी किसी लड़के से शादी नहीं करना चाहती थीं लेकिन उन्हें दुल्हन बनना था. क्षमा के लिए सोलोगैमी एक तरह की सेल्फ एक्सेप्टेंस (Self Acceptance) यानी खुद को अपनाने का एक तरीका है जिस चलते वे यह कदम उठाने जा रही हैं. (Do you know the meaning of Sologamy, because of this girls have started adopting Sologamy)

क्यों अपना रही हैं महिलाएं सोलोगैमी 

अब सवाल उठता है कि ज्यादातर महिलाएं ही सोलोगैमी की तरफ क्यों बढ़ रही हैं या खुद से शादी क्यों कर हैं. असल में यह कदम उठाने के एक नहीं बल्कि कई कारण हो सकते हैं. 

  • कई महिलाएं सोलोगैमी इस चलते अपनाती हैं क्योंकि वे मानती हैं कि वे खुद के साथ जितनी खुशी महसूस करती हैं कभी किसी पार्टनर के साथ नहीं कर पाएंगी. 
  • किसी के लिए सोलोगैमी का अर्थ है कि वह किसी व्यक्ति से नहीं बल्कि जीवन से और खुद से जुड़ाव महसूस करती हैं. 
  • ऐसी भी कई लड़कियां हैं जो किसी लड़के से शादी करने की इच्छा नहीं रखतीं, वे भी सोलोगैमी को अपना रही हैं. 
  • किसी सही लड़के की तलाश का जब कुछ परिणाम ना निकल रहा हो तब भी खुद से शादी कर कई महिलाएं सुकून की सांस ले सकती हैं. 
  • इसमें कोई दोराय नहीं कि महिलाएं सालों से चली आ रही मान्यताओं पर टिके रहने की बजाय आगे बढ़ रही हैं, सोलोगैमी उनके लिए किसी से शादी करके ही सेटल हुआ जा सकता है जैसी बातों से पार पाने का रास्ता हो सकता है. 
     

Do you know the meaning of Sologamy, because of this girls have started adopting Sologamy