अंधे हत्याकांड का खुलासा: शराब के नशे में बड़बड़ा पड़ा प्रेमी... बोला, प्रेमिका के जीजा की कर चुका हूं हत्या.... साली को शराबी आशिक के साथ रंगरलियां मनाते जीजा ने था पकड़ा.... फिर जो हुआ.....




डेस्क। एमपी में नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत रम्पुरा गांव में 7 माह पूर्व हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अंधे हत्याकांड का खुलासा किया। अपनी साली को गांव के एक शराबी आशिक के साथ रंगरलियां मनाते जीजा ने पकड़ा तो इस बात का खुलासा घर में ना हो जाए, इसे देखते हुए साली ने अपने आशिक के साथ मिलकर जीजा को ही मौत के घाट उतरवा दिया। खेत में बने टपरियों में खेत की रखवाली करने वाले संतोष यादव की खून से लथपथ लाश बरामद हुई थी।
परिस्थितियों को देखकर लग रहा था कि किसी ने तेज धारदार हथियार से संतोष को मौत के घाट उतारा है। शराब के नशे में आरोपी गांव के ही क्रिकेट मैदान के पास नशे में तेजी से बड़बड़ा रहा था कि मृतक संतोष की साली से उसके अवैध संबंध होने की जानकारी संतोष यादव को लग गई थी, इसलिए उसने मौत के घाट उतार दिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदेही संदीप चढ़ार (28) को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
संदीप ने बताया कि मृतक की साली के साथ एक दिन अवैध संबंध बनाते हुए संतोष यादव ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया था। संतोष ने आरोपी संदीप को जान से मारने की बात कहकर मारपीट भी की थी। इस कुंठा के कारण उसने संतोष की साली के साथ मिलकर षड्यंत्र किया और 16-17 जनवरी की दरमियानी रात साली ने संदीप को मोबाइल पर सूचित किया कि संतोष यादव खेत में अकेले सोने गया है। सूचना के बाद आरोपी संदीप ने मौके पर पहुंचकर संतोष को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। खेत में आकर ट्यूबवेल के पास सागौन के पेड़ के नीचे हथियार को गाड़ दिया।