भव्य कलश यात्रा के साथ माँ सिद्धिदात्री मंदिर प्रांगण बाँकीमोगरा में श्रीमद भागवत महापुराण कथा हुआ प्रारंभ,पढ़े पूरी जानकारी....




जिले के उपनगरीय क्षेत्र बाँकीमोगरा के माँ सिद्धिदात्री मंदिर प्रांगण में श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन माँ सिद्धिदात्री महिला सेवा समिति एवं माँ सिद्धिदात्री मंदिर समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है, जिसमें कल भव्य कलश यात्रा निकाली गई,बजे गाजे के साथ भक्त कीर्तन में रमे थे,सैकड़ों की संख्या मे माताएँ बहनो ने पीले वस्त्र धारण कर सर मे कलश रख यात्रा मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कलश यात्रा माँ सिद्धिदात्री मंदिर प्रांगण मेन चौक से प्रारंभ हो कर रेस्ट हाउस चौक होते हुये माँ चंडी मंदिर से वापस मेन चौक में समाप्त हुई।
भागवत कथा के लिए वृंदावन से 12 वर्षीय कथा व्यास कृष्ण शरण महाराज एवं प्रेम कृष्ण शरण महाराज अपनी टीम के साथ पधारे हैं।
श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह 25 अप्रैल से प्रारंभ होकर 02 मई तक चलेगा,कथा का समय शाम 05 बजे से प्रभु इच्छा तक हैं, कथा का सीधा प्रसारण पर https://www.youtube.com/live/j4KwyA6mK84?feature=share आप देख सकते हैं।