सांदीपनी एकेडमी मस्तूरी में आज यूजी विभाग के द्वारा एनएसएस का किया गया उद्घाटन ये हुए शामिल पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//सांदीपनी एकेडमी पेंड्री(मस्तूरी)में यूजी विभाग के द्वारा एनएसएस ( राष्ट्रीय सेवा योजना) का उद्घाटन:-
दिनांक 11/08 /2023 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की स्तुति व द्वीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। जिसमे बीएससी प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कांति अंचल (जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय पातालेश्वर कॉलेज मस्तूरी) के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई व बच्चों को NSS में भाग लेकर राष्ट्र की सेवा के लिए भी प्रेरित किया गया। यूजी विभाग के प्राचार्य डॉ.नीरज कुमार खरे के द्वारा भी NSS से संबंधित जानकारियां दी गई व बच्चों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में NSS की भूमिका का भी उल्लेख किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन हरीश कुमार रजक (सहायक कार्यक्रम अधिकारी) व एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी कुमारी अंजलि साहू भी उपस्थित रही कार्यक्रम का समापन धन्यवाद के साथ दिया गया,जिसमें धन्यवाद लीलावती पटेल (सहायक प्राध्यापक )के द्वारा आज के मुख्य अतिथि व सभी विभाग के प्राचार्य व का धन्यवाद करते हुए किया गया। साथ ही आज के मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह के साथ अभिवादन भी किया गया। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नर्सिंग डिपार्टमेंट के प्राचार्य डॉ. पी महेंद्र वर्मन सर नर्सिंग विभाग के वाइस प्रिंसिपल और इंटरनल कोआर्डिनेटर संदीपनी एकेडमी आर सेन्कथिर सैल्वी मैडम एवं अन्य विभाग के प्राचार्य और सहायक प्रध्यापक व कर्मचारीगण कार्यक्रम में उपस्थित थे।