शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बूढ़ीखार के अंतर्गत उच्च वर्ग शिक्षक अवधेश कुमार नापित को दी गई भावभीनी विदाई पढ़े पूरी खबर

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बूढ़ीखार के अंतर्गत उच्च वर्ग शिक्षक अवधेश कुमार नापित को दी गई भावभीनी विदाई पढ़े पूरी खबर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बूढ़ीखार के अंतर्गत उच्च वर्ग शिक्षक अवधेश कुमार नापित को दी गई भावभीनी विदाई पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रभारी प्रधान पाठक अवधेश कुमार नापित को आज 36 वर्ष सेवा उपरांत संस्था से सेवानिवृत्त होने पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बूढ़ीखार में विदाई दी गई ।संकुल प्राचार्य के आर रजक ने नापित के सेवा अवधि का स्मरण करते हुए नापित सर को एक अच्छे शिक्षक के रूप में कार्य लग्न पर बधाई देते हुए उनके आगे सामाजिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होने की कामना की । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन से प्रारंभ हुआ कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष भरत थवाईत राम झूल विधायक प्रतिनिधि के रूप में बालमुकुंद वैष्णव ग्राम बुढ़ीखार के सरपंच गोमती भैना सहित संस्था के रूपेंद्र सिंह महिलांगे संजय महिपाल प्रकाश कौशिक कुमारी श्याम यादव कुमारी पुष्पा देवी पांडे कल्पना टंडन यादव सर नीता हेनरी रीना राय किरण राय संकुल समन्वयक विश्वजीत राय प्रदीप वैष्णव गुप्ता सर शैलेंद्र सिंह दिलीप करूणेश नापित  डाँ हर्षदेव नापित सहित उनके परिजन उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने नापित के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे शिक्षा के क्षेत्र में काम एवं सहयोग करने की अपील की ।कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र सिंह महिलांगे ने की ।