घर-घर हरियाली के लिए श्री दीनबंधु सेवा समिति ने बाटे पौधे

घर-घर हरियाली  के लिए श्री दीनबंधु सेवा समिति ने बाटे पौधे

भीलवाड़ा। पर्यावरण शुद्धि व संरक्षण के लिए भीलवाड़ा शहर में आज दीनबंधु सेवा समिति द्वारा मानव कल्याण हेतु अनेक सामाजिक आध्यात्मिक अपने धर्म का कर्तव्य निर्वाह हेतु अनेक सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। इसी सेवा प्रकल्प में लव गार्डन  प्राइवेट बस स्टैंड पर निशुल्क पौधा वितरण का कार्यक्रम रखा गया समिति के अध्यक्ष पंडित गौरीशंकर शास्त्री ने बताया कि वनस्पतियों के 150 पौधे रुद्राक्ष, पारस पीपल, करंज, आम, अमरूद, सिरस, गुलमोहर, चंपा, जामुन, आदि वनस्पतियों के पौधे समिति के सदस्यों द्वारा वितरित किए गए साथ ही स्वास्थ्यवर्धक लेमन टी भी पिलाई गई। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मानव जाति के कल्याण के लिए अपना सच्चा धर्म निभाएं पौधा लगाकर कर्तव्य निभाएं, इस मुहिम की शुरुआत कर प्रत्येक घर के सदस्यों को पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा का दायित्व की प्रतिज्ञा भी दिलाई।