Shehnaaz Gill Video: शहनाज गिल 'क्या हाल हो गया' गुनगुनाते हुए खो गईं पूरी तरह, वीडियो देख #Sidnaaz फैंस की आंखों में आए आंसू...

Shehnaaz Gill Video: Shehnaaz Gill got completely lost while humming 'Kya Haal Ho Gaya', tears came in the eyes of #Sidnaaz fans after watching the video... Shehnaaz Gill Video: शहनाज गिल 'क्या हाल हो गया' गुनगुनाते हुए खो गईं पूरी तरह, वीडियो देख #Sidnaaz फैंस की आंखों में आए आंसू...

Shehnaaz Gill Video: शहनाज गिल  'क्या हाल हो गया' गुनगुनाते हुए खो गईं पूरी तरह, वीडियो देख #Sidnaaz फैंस की आंखों में आए आंसू...
Shehnaaz Gill Video: शहनाज गिल 'क्या हाल हो गया' गुनगुनाते हुए खो गईं पूरी तरह, वीडियो देख #Sidnaaz फैंस की आंखों में आए आंसू...

Shehnaaz Gill Song:

 

शहनाज गिल जल्द ही बॉलीवुड में मचाने वाली है धमाल हमेशा सुर्खियों में रहने वाली शहनाज गिल किसी फिल्म या फिर टीवी शो की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह खुद ही एक सेंसेशन हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए कोई मौका नहीं गंवाती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है. हाल ही में, शहनाज गिल ने एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Shehnaaz Gill Song)

शहनाज गिल ने गाया गाना

शहनाज गिल ने 24 अगस्त 2022 को इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस को फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) का गाना ‘क्या हाल हो गया है मेरा’ गाती हुई नजर आ रही हैं. शहनाज अपनी मधुर आवाज में ये गाना गा रही हैं. उनकी आवाज वाकई किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है. 

देखे विडियो :