वस्त्रनगरी में शारदीय नवरात्रि की धूम, धूमधाम से पांडाल में हुए डांडिया

वस्त्रनगरी में शारदीय  नवरात्रि की धूम, धूमधाम से पांडाल में हुए डांडिया
वस्त्रनगरी में शारदीय नवरात्रि की धूम, धूमधाम से पांडाल में हुए डांडिया

भीलवाड़ा। शारदीय नवरात्रि की धूम पूरे भीलवाडा शहर में है, जगह-जगह चौराहों पर माता के पांडाल सजे हए है, गरबा, डांडिया सहित कई आयोजन किये जा रहे है। इसी क्रम में इस वर्ष माँ सावित्री बाई फूले नवयुवक मंडल द्वारा भी  महिला आश्रम रोड मालीखेड़ा चौराहे पर माता का पांडाल सजाया गया है। साथ ही गरबा, डांडिया सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी गुलशन सभनानी ने दी।