ShahRukh Khan's darling daughter Suhana Khan: इस क्रिकेटर के लिए धड़कता है शाहरुख की बेटी सुहाना का दिल, KKR ने लगाया था बड़ा दांव...
Shahrukh Khan's darling daughter Suhana Khan: Shahrukh's daughter Suhana's heart beats for this cricketer, KKR had made a big bet... ShahRukh Khan's darling daughter Suhana Khan: इस क्रिकेटर के लिए धड़कता है शाहरुख की बेटी सुहाना का दिल, KKR ने लगाया था बड़ा दांव...




Shah Rukh Khan's darling daughter Suhana Khan :
नया भारत डेस्क : बॉलीवुड के किंग खान की बेटी सुहाना खान आजकल सुर्खियों में रहते हैं। हद तो तब हो जाती है जब इन स्टार किड्स के अफेयर की खबरें भी आने लगती हैं। लोगों को भी इन स्टार किड्स की पर्सनल लाइफ में झाकने में बेहद दिलचस्पी होती है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट के माध्यम से आपको उन स्टार किड्स के अफेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बी-टाउन की दुनिया हिला चुके हैं। इतना ही नहीं इन खबरें के मीडिया में फैलने के बाद माता-पिता के भी कान खड़े हो गए थे। (Shah Rukh Khan's darling daughter Suhana Khan)
बता दे की पिछले कुछ साल पहले ऐसी खबरें आ रही है कि शाहरुख की बेटी सुहाना केकेआर के बल्लेबाज शुभमन गिल को काफी पसंद कर रही हैं और दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे थे। हालांकि, इस सीजन सुहाना सिर्फ एक ही मैच देखने के लिए स्टेडियम आई थीं। शुभमन गिल और सुहाना की अफेयर की खबरों की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। (Shah Rukh Khan's darling daughter Suhana Khan)
यही नहीं सारा (Sara Ali Khan) और शुभमन को अक्सर डिनर और पार्टियों में साथ देखा जाता है। पिछले साल पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा के साथ बातचीत में जब 23 वर्षीय क्रिकेटर से पूछा गया कि क्या वह सारा को डेट कर रहे हैं. (Shah Rukh Khan's darling daughter Suhana Khan)