Sex Racket का भंडाफोड़: पुलिस का छापा पड़ते ही मची भगदड़.... कमरों में ऐसे हाल में थे युवक-युवतियां....व्हाट्सप्प ग्रुप बना कर ऑनलाइन होती थी बुकिंग…युवक और युवतियां गिरफ्तार.....
sex racket busted youths girls arrested (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में मानव तस्करी रोधी इकाई (एएचटीयू) और थाना सेक्टर-58 पुलिस ने सोमवार को देह व्यापार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है Sex Racket busted: There was a stampede as soon as the police raided.




sex racket busted youths girls arrested
(Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में मानव तस्करी रोधी इकाई (एएचटीयू) और थाना सेक्टर-58 पुलिस ने सोमवार को देह व्यापार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह आनलाइन बुकिंग (Online Booking) के जरिए यह अनैतिक काम कर रहा था. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को बिशनपुरा गांव के पास से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से देह व्यापार में इस्तेमाल होने वाली दो कार, दो मोबाइल फोन और 9000 रुपये बरामद किए हैं.(sex racket busted youths girls arrested)
ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, आरोपियों को दबोचा
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान मुरादाबाद निवासी भुनेश कुमार और मुज्जफरनगर निवासी मोहम्मद रजाउल्ला के रूप में की है. दोनों फिलहाल दिल्ली से इस गिरोह को चला रहे थे. पुलिस को मौके से दो युवतियां भी मिली हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में कई ऐसे गिरोह हैं, जो आनलाइन बुकिंग कर देह व्यापार करते हैं. सूचना के बाद एएचटीयू और पुलिस की टीम ने खाका तैयार किया और फर्जी ग्राहक बन आरोपियों से संपर्क किया. दिए गए पते पर पहुंचते ही दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया.(sex racket busted youths girls arrested)
आरोपियों ने वॉट्सऐप पर बना रखा था ग्रुप
आरोपी गरीब युवतियों को कमाई का प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसाते थे और उनसे देह व्यापार कराते थे. इसमें जो पैसा मिलता था उसका बड़ा हिस्सा बतौर कमीशन आरोपी ले लेते थे. गिरोह में कई अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है. आरोपियों ने बताया कि गिरोह के सदस्य गूगल साइट और वॉट्सऐप नंबर के जरिए लोगों से संपर्क करते थे और सौदा तय होने के बाद युवतियों को दिए गए पते पर भेजते थे. पूछताछ में यह जानकारी भी सामने आई है कि आरोपी युवतियों को लेकर खुद ग्राहक के पास जाते थे और आसपास ही मौजूद रहते थे. सौदा तय करने के लिए आरोपियों ने ग्राहकों का एक ग्रुप भी बना रखा था.(Sex Racket busted: There was a stampede as soon as the police raided.)