Seoul Milk Advertisement Video: डेयरी कंपनी ने गाय से की महिलाओं की तुलना!….विज्ञापन में गाय की जगह दिखाईं महिलाएं…फिर जो हुआ…सोशल मीडिया पर जमकर मचा बवाल….जाने पूरा मामला…देखे विडियो……..




........
नईदिल्ली 17 दिसंबर 2021 I दक्षिण कोरिया की डेयरी कंपनी पर महिलाओं के अपमान का आरोप लगा है। डेयरी कंपनी ने अपने एक विज्ञापन में महिलाओं की तुलना गायों से की है। जब यह विज्ञापन प्रसारित हुआ तो सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। विवाद बढ़ता देख डेयरी कंपनी ने अपने विज्ञापन के लिए मांफी मांग ली है। आईए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डेयरी कंपनी के विज्ञापन में महिलाओं की तुलना गायों से की गई है जब यह प्रसारित किया गया तो बवाल मच गया जिसके बाद कंपनी को मजबूर होकर माफी मांगना पड़ा। सियोल दक्षिया कोरिया की सबसे बड़ी दूध की कंपनी है। यह विवादित विज्ञापन 37 सेकेंड का है। इस विज्ञापन में दिख रहा है कि एक आदमी जगलों में शूटिंग कर रहा है। इसमें दिख रहा है कि एक जलधारा से महिलाएं पानी पी रही हैं और चोरी से उसको फिल्मा रहा है।
महिलाओं को चौंकाते हुए दिखाया गया, जो अचानक गायों में बदल जाती हैं. कई लोगों ने विज्ञापन की आलोचना की और कुछ ने उस शख्स के व्यवहार की तुलना "मोल्का" से की, जो चोरी से दूसरों को फिल्माने का अवैध कार्य था. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी, जिसने 52 सेकंड के वीडियो के साथ अपने उत्पादों को ऑर्गेनिक के रूप में पेश करने की कोशिश की, बाद में YouTube से वीडियो को हटा दिया, लेकिन तब तक यह वायरल हो चुका था. रिपोर्ट में कहा गया है कि विज्ञापन ने दक्षिण कोरिया में न केवल लिंगवाद और लिंग संवेदनशीलता पर व्यापक बहस छेड़ दी है, बल्कि रिपोर्ट में कहा गया है कि यह भी कि दूसरों की इजाजत के बिना रिकॉर्ड करना कितना स्वीकार्य है.
दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस विज्ञापन को साउथ कोरिया की डेयरी कंपनी सियोल मिल्क ने बनाया है। विज्ञापन में दिख रहा है कि कैमरा लेकर एक शख्स जंगल में शूटिंग कर रहा है एयर वह चुपके से कुछ महिलाओं का वीडियो बना रहा है। ये महिलाएं पानी के पास दिख रही हैं तो कभी जंगल में दिख रही हैं। फिर अचानक जैसे ही महिलाएं इस शख्स को देखती हैं, वे सब अपने आप गाय में बदल जाती हैं। इस विज्ञापन के लिए सियोल मिल्क ने कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा गया है, 'स्वच्छ पानी, जैविक चारा और सौ प्रतिशत शुद्ध सियोल दूध। चोंगजांग की सुखद प्रकृति में एक जैविक खेत से जैविक दूध।' इसके बाद जैसे ही वीडियो वायरल हुआ लोग भड़क गए। लोगों ने कंपनी पर आरोप लगाया कि विज्ञापन में महिलाओं की तुलना गायों से की गई है। आखिरकार हंगामे के बाद कंपनी ने अपने इस विज्ञापन के लिए मांग की है और इस विज्ञापन को हटा बीच दिया गया है। अपने एक बयान में कंपनी ने कहा है कि हमारे विज्ञापन को देखकर असहज महसूस करने वाले सभी लोगों से माफी मांगते हैं। हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और भविष्य में ऐसी चीजों को रोकने के लिए और अधिक सावधानी से कदम उठाएंगे।