Senior Citizen Savings Scheme : Senior Citizen Savings Scheme में सरकार ने बदल दिए ये नियम, अब आसानी से बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे निवेश, जाने पूरी डिटेल...
Senior Citizen Savings Scheme: Government has changed these rules in Senior Citizen Savings Scheme, now you will be able to invest easily without any hassle, know the complete details... Senior Citizen Savings Scheme : Senior Citizen Savings Scheme में सरकार ने बदल दिए ये नियम, अब आसानी से बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे निवेश, जाने पूरी डिटेल...




Senior Citizen Savings Scheme :
नया भारत डेस्क : छोटी बचत योजना में से सबसे अधिक ब्याज मिलने वाली स्कीम सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) में सरकार ने कुछ बदलाव किया है। इस बदलाव से वरिष्ठ नागरिकों को इस स्कीम में निवेश करने में और सहूलियत होगी। सरकार वर्तमान में इस स्कीम में 8.2 फीसदी का ब्याज दे रही है। ऐसे में अगर आप इस स्कीम में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले इस स्कीम में हुए बदलाव के बारे में जरूर जान लें। ये सभी बदलाव 9 नवंबर से लागू हो गए हैं। चलिए एक-एक कर इन स्कीम में हुए बदलाव के बारे में जानते हैं। (Senior Citizen Savings Scheme)
रिटायरमेंट बेनिफिट को निवेश करने के लिए अधिक समय
55 साल से अधिक लेकिन 60 साल से कम के ऐसे व्यक्ति जो रिटायर हो चुके हैं उन्हें SCSS अकाउंट खोलने के लिए अब तीन महीने का समय मिलेगा जो पहले एक महीने था। रिटायरमेंट बेनिफिट्स का मतलब रिटायरमेंट के बाद किसी व्यक्ति को मिला प्रोविडेंट फंड, रिटायरमेंट या डेथ ग्रेच्युटी, लीव एनकैशमेंट इत्यादि। (Senior Citizen Savings Scheme)
सरकारी कर्मचारी के पति या पत्नी करेंगे निवेश
सरकार ने ड्यूटी के दौरान मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के पति या पत्नी के लिए SCSS में निवेश के नियमों को और आसान बना दिया है। नए नियमों के मुताबिक अब सरकारी कर्मचारी के जीवनसाथी भी योजना में निवेश कर सकते हैं। हालांकि इस निवेश की अनुमति तभी मिलेगी जब मृत सरकारी कर्मचारी 50 साल की आयु को प्राप्त कर चुका हो और नौकरी पर रहते हुए उसकी मृत्यु हो गई हो। (Senior Citizen Savings Scheme)
समय से पहले निकासी पर कटौती
नए नियमों के मुताबिक निवेश के एक साल पूरे होने से पहले खाता बंद करने पर जमा राशि का एक प्रतिशत काटा जाएगा। पहले यदि खाता एक वर्ष की समाप्ति से पहले बंद होता था तो खाते में जमा राशि पर भुगतान किया गया ब्याज, जमा राशि से वसूल किया जाता था और पूरी शेष राशि खाताधारक को भुगतान की जाती थी। (Senior Citizen Savings Scheme)
SCSS खाते को अब कितने बार भी बढ़ा सकते हैं
सरकार ने SCSS योजना को अब कितनी बार भी बढ़ाने का अनुमति दी है। यानी अगर निवेशक चाहे तो एक बार SCSS के मैच्योर होने के बाद 3 साल के लिए कितनी बार भी बढ़ा सकता है। पहले निवेशक 3 साल के लिए सिर्फ एक बार बढ़ा सकता था। (Senior Citizen Savings Scheme)
निवेश की सीमा
नए नियमों के मुताबिक अब निवेशक इस अकाउंट में 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकता है जो पहले 15 लाख रुपये थी।