CG सेल्फी के चक्कर में मौत: Selfie लेते वक्त फिसला पैर,नदी में डूबने से छात्र की गई जान...खतरनाक फोटो खिंचवाने का था शौक.....

एक छोटी सी गलती की वजह से अपनी जान गवा बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से आया है। जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के किलकिला स्थित मांड नदी में दोस्तों के साथ रविवार को घूमने गया 11वीं का छात्र नदी में डूब गया।

CG सेल्फी के चक्कर में  मौत: Selfie लेते वक्त फिसला पैर,नदी में डूबने से छात्र की गई जान...खतरनाक फोटो खिंचवाने का था शौक.....
CG सेल्फी के चक्कर में मौत: Selfie लेते वक्त फिसला पैर,नदी में डूबने से छात्र की गई जान...खतरनाक फोटो खिंचवाने का था शौक.....

जशपुर। सेल्फी लेते समय लोग अपनी जान की भी परवाह नहीं करते है।  एक छोटी सी गलती की वजह से अपनी जान गवा बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से आया है। जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के किलकिला स्थित मांड नदी में दोस्तों के साथ रविवार को घूमने गया 11वीं का छात्र नदी में डूब गया। नाबालिग की नदी में खोजबीन जारी है। पत्थलगांव पुलिस ग्रामीणों की मदद से बच्चे की तलाश कर रही है। 

जानकारी के अनुसार नाबालिग ऋषभ वर्मा पत्थलगांव पालिडीह निवासी अपने अन्य साथियों के साथ किलकिला मंदीर में भगवान का दर्शन कर पास में मांड नदी में बने एनीकट के पास घूमने गया था। जहां वे सभी सेल्फी फोटो ले रहे थे, उसी दौरान पैर फिसलने से ऋषभ पानी में गिर गया और नदी के पानी की तेज बहाव में बह गया। साथ घूमने गए दोस्तों ने परिजनों को छात्र के नदी में बह जाने की सूचना दी। काफी देर तक छात्र के न मिलने पर लोगों ने पत्थलगांव पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से छात्र की तलाश में जुटी रही।