School Reopen In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में गर्मी की छुट्टियों के बाद से इस दिन से खुलेंगे स्कूल,शिक्षा विभाग ने शुरू की यें तैयारी….
गर्मी की छुट्टी के बाद नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने नए शैक्षणिक सत्र की तैयारी शुरू कर दी है. उसे लेकर स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी ने सभी कलेक्टर, CEO, DEO सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर दिशानिर्देश निर्देश जारी किया है।




School Reopen In Chhattisgarh
रायपुर : गर्मी की छुट्टी के बाद नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने नए शैक्षणिक सत्र की तैयारी शुरू कर दी है. उसे लेकर स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी ने सभी कलेक्टर, CEO, DEO सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर दिशानिर्देश निर्देश जारी किया है।
18 जून को स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। स्कूल शिक्षा सचिव ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह शाला प्रवेश उत्सव के पहले पूरी तैयारी कर ले। इसे लेकर अलग-अलग बिंदुओं पर दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिसमें स्कूलों में मरम्मत के काम के साथ-साथ शैक्षणिक सामग्री की उचित व्यवस्था और शाला प्रवेश को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश भी शामिल है।