School Lunch Menu : 5 साल के बच्चे ने तैयार किया अपने हफ्तेभर का स्कूल लंच मेन्यू, नज़ारा देख लोगों के भी उड़े होश...

School Lunch Menu: A 5 year old child prepared his school lunch menu for a week, people were shocked to see it... School Lunch Menu : 5 साल के बच्चे ने तैयार किया अपने हफ्तेभर का स्कूल लंच मेन्यू, नज़ारा देख लोगों के भी उड़े होश...

School Lunch Menu : 5 साल के बच्चे  ने तैयार किया अपने हफ्तेभर का स्कूल लंच मेन्यू, नज़ारा देख लोगों के भी उड़े होश...
School Lunch Menu : 5 साल के बच्चे ने तैयार किया अपने हफ्तेभर का स्कूल लंच मेन्यू, नज़ारा देख लोगों के भी उड़े होश...

School Lunch Menu :

 

नया भारत डेस्क : बच्चे अपनी शरारत से घरवालों को या फिर अपनी हरकतों से पड़ोसियों को परेशान करते नजर आते हैं, समय-समय पर उनके लिए कोई न कोई मुसिबत खड़ी करते रहते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में कुछ और ही देखने को मिल रहा है जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. वीडियो में जहां 5 साल का बच्चा अपने लंच मेन्यू खुद से तैयार करता नजर आ रहा है. (School Lunch Menu)

लंच मेन्यू तैयार करने में बच्चे के माता- पिता उसका पूरा साथ दे रहे हैं. वीडियो को देख लोग बच्चे की तारीफ करने के साथ- साथ ही इसे शेयर ओर लाइक भी करते दिख रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे मां अपने बच्चे से पूछते नजर आ रहे है कि उसे हर दिन क्या खाना पसंद है, इसके जवाब में बच्चा मन की बात करते हुए बताता है कि उसे किस दिन क्या खाना पसंद है. (School Lunch Menu)

वहीं पास में मौजूद उसके पापा भी है जो बच्चे की पसंद और नापसंद का पूरा ख्याल रखते हैं. वीडियो में दिख रहा बच्चा सभी सवालों का जवाब बड़े ही सोच समझ के दे रहा है. बच्चे के इस भोलेपन और इस उम्र में इतनी देख नेटिजन्स उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. (School Lunch Menu)

यहां देखें वीडियो-