School holidays in September 2023 : सितम्बर में बच्चों की मौज,स्कूलो की छुट्टियां ही छुट्टियां, देखें छुट्टी की लिस्ट…
इस हफ्ते स्टूडेंट्स को कुल चार दिन की छिट्टी मिलेंगी. जन्माष्टमी की छुट्टी 6 या 7 सितंबर के दिन होगी इसके बारे में पक्की जानकारी आपको स्कूल से ही लेनी होगी. हालांकि ज्यादातर जगहों पर जन्माष्टमी की छुट्टी 7 सितंबर के दिन ही है. इस तरह आप जन्माष्टमी की छुट्टी को जी 20 समिट की छुट्टियों के साथ कंबाइन करके इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. School holidays in September 2023




School holidays in September 2023
नई दिल्ली 5 सितम्बर 2023 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के छात्रों के लिए ये सप्ताह राहत भरा है. इस वीक में ज्यादातर दिन यहां के स्कूल बंद रहेंगे. वजह अलग-अलग हैं लेकिन दिल्ली के स्टूडेंट्स को इस हफ्ते काफी छुट्टियां मिलेंगी. अगर आप भी स्कूल बंद होने पर कुछ प्लान करना चाहते हैं तो यहां देखिए छुट्टियों की कंप्लीट लिस्ट और कहीं बाहर जाना चाहते हैं तो फटाफट प्लान बनाकर निकल जाएं. कुछ ही दिन में दिल्ली के अंदर भी आवागमन काफी कठिन होने वाला है.
कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल
इस हफ्ते स्टूडेंट्स को कुल चार दिन की छिट्टी मिलेंगी. जन्माष्टमी की छुट्टी 6 या 7 सितंबर के दिन होगी इसके बारे में पक्की जानकारी आपको स्कूल से ही लेनी होगी. हालांकि ज्यादातर जगहों पर जन्माष्टमी की छुट्टी 7 सितंबर के दिन ही है. इस तरह आप जन्माष्टमी की छुट्टी को जी 20 समिट की छुट्टियों के साथ कंबाइन करके इस मौके का फायदा उठा सकते हैं.(School holidays in September )
जी20 समिट के कारण होंगी छुट्टियां
प्राइवेट हों या सरकारी, प्राइमरी स्कूल हो मिडिल या सीनियर ये छुट्टियां समान रूप से सभी शैक्षिक संस्थानों पर लागू होती हैं. इन तारीखों पर स्कूल के साथ ही कॉलेज, ऑफिस, बैंक, बाजार आदि सब बंद रहेंगे. बता दें कि दिल्ली में 8 से 10 सितंबर 2023 के बीच जी20 समिट के कारण हर जगह की बंदी का आदेश है.(School holidays in September )
सितंबर महीने में हैं और भी छुट्टियां
अगर इस हफ्ते से आगे बढ़ें तो सितंबर महीने में और भी छुट्टियां हैं. 19 सितंबर के दिन गणेश चतुर्थी या विनायक चतुर्थी की छुट्टी है. इसी तरह 28 सितंबर 2023 के दिन ईद-ए-मिलाद के मौक पर स्कूल बंद रहेंगे. आप फाइनल छुट्टियों को स्कूल से कंफर्म कर लें.(School holidays in September )