CG- स्कूली छात्रा से छेड़छाड़: विद्यालय जाने निकली थी, चिल्लाने पर मारपीट कर भाग गया, युवक गिरफ्तार

CG crime news, a school girl was molested, she was going to school, when she screamed, he beat her and ran away, the youth was arrested

CG- स्कूली छात्रा से छेड़छाड़: विद्यालय जाने निकली थी, चिल्लाने पर मारपीट कर भाग गया, युवक गिरफ्तार
CG- स्कूली छात्रा से छेड़छाड़: विद्यालय जाने निकली थी, चिल्लाने पर मारपीट कर भाग गया, युवक गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा: स्कूली छात्रा को छेड़छाड़ कर मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पामगढ़ थाना क्षेत्र का मामला है। आरोपी योगेश बनर्जी पिता संतोष बनर्जी उम्र 22 वर्ष के विरूद्ध धारा 74, 115(2) बी.एन.एस. 08 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता सुबह स्कूल जाने के लिए निकली थी। तभी रास्ते में ग्राम भिलौनी का योगेश बनर्जी मिला और पीड़िता को बेइज्जती करने की नियत से छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता चिल्लाई तो आरोपी मारपीट कर भाग गया। रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 370/24 धारा 74, 115(2) बी.एन. एस. 08 पॉक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर आरोपी योगेश बनर्जी साकिन भिलौनी थाना पामगढ़ को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया जो अपराध घटित स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है।