School Girl Viral News : कौन हैं देश के पीएम? सवाल पूछने पर लड़की ने दिया ऐसा जवाब, पेट पकड़कर हसेंगे आप- देखें वीडियो...
School Girl Viral News: Who is the PM of the country? On asking the question, the girl gave such an answer, you will laugh holding your stomach - watch the video... School Girl Viral News : कौन हैं देश के पीएम? सवाल पूछने पर लड़की ने दिया ऐसा जवाब, पेट पकड़कर हसेंगे आप- देखें वीडियो...




School Girl Viral News :
नया भारत डेस्क : किसी भी सवाल का जवाब जानना हो हम तुरंत गूगल कर लेते हैं. मगर जानकारी के अभाव से जुड़ा एक ऐसी स्कूल का गर्ल का वीडियो सामने आया है जो दिमाग घुमा देगा. इसमें लड़की से बहुत ही सामान्य सा सवाल पूछा गया, मगर वो उसका भी ठीक से जवाब नहीं दे पाई. दरअसल लड़की से देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछा गया. लड़की ने इस सवाल पर जो नाम बताया कि सुनकर कुछ सेकंड आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. उसके बाद इतनी तेज हंसी आएगी कि शायद ही रोक पाएंगे. (School Girl Viral News)
लड़की से पूछा देश के पीएम का नाम
मजेदार वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल है. इसमें देखेंगे कि स्कूल का टाइम हो चुका है और स्टूटेंड तेजी स्कूल की तरफ बढ़ रहे हैं. मगर तभी किसी शख्स ने कैमरा ऑन किया और बच्चों के ज्ञान को परखने पहुंच गया. शख्स तेजी से एक लड़की के पास पहुंचा. शख्स कहता है कि ये कुछ स्कूल के बच्चे हैं. तभी वो लड़की कहता है, ‘तो आप बताइए कि भारत के प्रधानमंत्री कौन हैं.’ सुनकर ही लगता है कि सवाल बहुत आसान है और स्टूडेंट इसका बिल्कुल सही जवाब देगी. अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं एक पल ठहर जाइए. (School Girl Viral News)
नहीं दे पाई आसान सवाल का जवाब
दरअसल लड़की देश के पीएम का सही नाम भी नहीं बता पाई. फ्रेम में देख सकते हैं कि लड़की बड़े प्यार से देश के पीएम का नाम बताते हुए कहती है, ‘श्रीमती मोदी देवी.’ लड़की का जवाब सुनकर एक पल के लिए सोच पड़ जाएंगे, मगर फिर हंसी भी बहुत आती है. इधर लड़की का जवाब सुनकर शख्स भी बड़े प्यार से कहता है, ‘हां श्रीमती मोदी देवी.’ (School Girl Viral News)
यहां देखें मजेदार वीडियो-