Sanp Ka Video: सूरज के अन्दर घूम रहा था एक विशालकाय सांप, Live देख वैज्ञानिक हैरान....एक बार जरुर देख लीजिये ये वीडियो...
Snake Ka Video: A giant snake was roaming inside the sun, scientists were surprised to see it live....must watch this video once... Sanp Ka Video: सूरज के अन्दर घूम रहा था एक विशालकाय सांप, Live देख वैज्ञानिक हैरान....एक बार जरुर देख लीजिये ये वीडियो...




Sanp Ka Video:
नया भारत डेस्क : सूरज के अंदर लगातार एक सांप घूमता है। ये इतनी तेजी से सूरज की सतह पर निकलता है कि इसे देखना मुश्किल हो जाता है।सोशल मीडिया पर बहुत से ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो पूरी तरह से हैरत में डाल देते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद आंखों पर यकीन तक नहीं होता है कि ऐसा भी कुछ हो सकता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें सूरज के अंदर के सांप घूमता हुआ नजर आ रहा है. सूरज के सतह पर वो इतनी तेजी से भागता हुआ दिख रहा है कि उसे देखना तक मुश्किल हो जाता है. इस वीडियो को यूरोपियन स्पेस एजेंसी के सोलर ऑर्बिटर ने शूट किया है.
सूरज के अंदर सांप
वायरल वीडियो में सूरज के सतह पर दिखाई देने वाला सांप दरअसल बड़े सौर विस्फोट से निकलने वाली सौर लहर है, जो सांप की तरह नजर आ रही है, इसे यूरोपियन स्पेस एजेंसी के साइंटिस्टों द्वारा सर्पेंट इनसाइट सन का नाम दिया गया है. इस वीडियो पर आप गौर करेंगे तो आपको सूरज के अंदर सांप की आकृति दौड़ती हुई नजर आएगी.