CG BEMETARA :आबकारी विभाग वृत्त नवागढ़ जिला-बेमेतरा की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही... 92पौवा किमती 10हजार 1सौ 20 रूपये सहित एक आरोपी गिरफ्तार

CG BEMETARA :आबकारी विभाग वृत्त नवागढ़ जिला-बेमेतरा की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही... 92पौवा किमती 10हजार 1सौ 20 रूपये सहित एक आरोपी गिरफ्तार
CG BEMETARA :आबकारी विभाग वृत्त नवागढ़ जिला-बेमेतरा की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही... 92पौवा किमती 10हजार 1सौ 20 रूपये सहित एक आरोपी गिरफ्तार

संजू जैन जिला संवाददाता 
7000885784

बेमेतरा:कलेक्टर बेमेतरा रणबीर शर्मा के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी  प्रमोद कुमार नेताम  तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी  नितिन कुमार खंडूजा के मार्गदर्शन  में आज 26 अक्टूबर को  आबकारी विभाग जिला बेमेतरा द्वारा मुखबिर से मिली अवैध मदिरा संग्रहण की सूचना के आधार पर सकिन नवागढ़ जिला बेमेतरा में आरोपी कुलबुल गुलमोहरे पिता- शत्रुघ्न गुलमोहरे के कब्जे की तलाशी मौके पर लेने पर आरोपी के कब्जे से कुल 92 नग दे.म.मसाला  कुल मात्रा 16.560 देशी मदिरा मसाला शराब जब्त  कर मौके पर आरोपी  के विरुद्ध प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड मे लिया गया। आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है ।  उक्त रेड कार्यवाही में आबकारी वृत्त नवागढ़ प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक निवेदिता मिश्रा,आरक्षक महेंद्र नाग तथा वाहन चालक सोम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।अवैध मदिरा संगहण एवं बेचने संबध मे शिकायत के लिए कार्यालय‌ आबकारी उपनिरीक्षक बेमेतरा के  दूरभाष नं. 9821092076 पर संपर्क करके शिकायत दर्ज करवाये।