CG BEMETARA:सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी :विधायक आशीष छाबड़ा

CG BEMETARA:सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी :विधायक आशीष छाबड़ा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:जिला स्तरीय महिला खेल कूद प्रतियोगिता में 350 खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा का जौहर*

खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला बेमेतरा द्वारा कालेज मैदान बेमेतरा में  आयोजित जिला स्तरीय महिला खेल कूद प्रतियोगिता में *मुख्यअतिथि  आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा* हुए शामिलल
सर्वप्रथम अतिथिगणों के द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभांरम किया

इस अवसर पर विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हम सबके अंदर विशेष प्रतिभाएं छुपी हुई हैं हमें उन्हें बाहर लाना चाहिए और हमेशा उन्नति की ओर बढ़ना चाहिए,शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी है,खेल प्रतिभागियों को अनुशासन व आत्मनियंत्रण सिखाता है।हमें पढ़ने के साथ साथ खेलकूद पर भी ध्यान देना चाहिए,शिक्षा के साथ ही साथ खेल के माध्यम से भी हम अपने गांव,प्रदेश,देश नाम रोशन कर सकते छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री मान.भूपेश बघेल जी के कुशल नेतृत्व में विकास कार्यों के साथ-साथ खेलों को बढ़ावा देने का काम कर रही है खेलों को बढ़ावा देने सरकार की नीति के तहत हर स्तर पर विभिन्न खेलों का आयोजन कर रही है खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेल खेलना चाहिए प्रतियोगिता में बेहतर करने वाली खिलाड़ियों को किया गया पुरुस्कृत 


 *विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने हांकी टीम के खिलाड़ियों के लिए हाकी(स्टिक) देने की घोषणा* 

इस अवसर पर बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,मनोज शर्मा, संनतधर दीवान, नागेश्वर तिवारी जिला खेल अधिकारी,मनोज बक्शी,संतोष राजपूत, मृत्युजय शर्मा,प्रदीप भुवाल, भूपेन्द्र वैष्णव,अजय शर्मा,रामधार निर्मलकर,कमल नारायण, उपेन्द्र सेंगर,महेंद्र टेकाम,तीक्ष्ण साहू,सुनीता साहू,सरिता,नेहा,उमेश साहू, सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी,कोच रहे उपस्थित