CG:कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के दौरे पर कुंभकर्ण की नींद में सोए ठेकेदार को याद आयी सड़क की बिगड़ी दुर्दशा, मरम्मत कर भ्रष्ट्राचार छिपाने की हो रही भरसक कोशिश*




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(देवरबीजा):-प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना अन्तर्गत देवरबीजा इलाके के भैसामुडा से ब्लॉक मुख्यालय साजा तक निर्माणाधीन सड़क की दुर्दशा आज सालभर बाद निर्माण एजेंसी एनसी नाहर ठेकेदार को होश आया है।
जिसमे असल कारण मंत्री रविन्द्र चौबे के आज के संभावित दौरा जिसके चलते सालभर से कुंभकर्ण के नींद में सोए ठेकेदार को अचानक सड़क की चिंता एवं बिगड़ी दुर्दशा की फिक्र सताने लगी है। लिहाजा आज मंत्री जी के दौरे से पूर्व ही सवेरे से मरम्मत कर अपनी भ्रष्ट्राचार छिपाने की भरसक कोशिश की जा रही है,जो कि क्षेत्रवासियों के लिए चिंता का विषय है।