CG:स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती 09 से 11 दिसम्बर तक कवर्धा प्रवास पर,10 दिसंबर को 01:00 बजे लोहारा नाका के पास जहाँ 108 फीट के स्तंभ में भगवा ध्वजारोहण का कार्य सम्पन्न होगा




10 दिसम्बर को पी जी कालेज मैदान में होगी धर्मसभा । संतों के साथ अनेकों रियासत के राजा रहेंगे उपस्थित
=======
संजू जैन:7000885784
कवर्धा:कवर्धा ज्योतिष पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के शिष्य प्रतिनिधि दण्डी स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम का छत्तीसगढ़ आगमन हो रहा है । उक्ताशय की जानकारी देते हुए शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के प्रबंध ट्रस्टी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय एवं शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के मिडिया प्रभारी पण्डित देव दत्त दुबे ने बताया कि स्वामी जी 09 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक कवर्धा प्रवास पर रहेंगे, इस दौरान दर्शन, दीक्षा,गोष्ठी, प्रवचन देंगे , 09 दिसम्बर को दण्डी स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज ,शांम 05:20 बजे बेंगलुरु से इंडिगो की विमान से प्रस्थान कर 07:15 बजे रायपुर पहुंचेंगे, रायपुर विमानतल से निकलकर स्वामी जी 09:30 बजे रात्रि कवर्धा पहुंचकर “शंकर भवनम” शांतिदीप कॉलोनी में रात्रि विश्राम करेंगे ।
10 दिसम्बर को प्रात: दर्शन, दीक्षा, गोष्ठी पश्चात प्रात: 08:30 बजे से 09:30 बजे तक कवर्धा नगर के ग्रामदेव, ग्रामदेवी और अन्य मंदिरो से देवदर्शन पश्चात 9:45 से 10:45 तक छत्तीसगढ़ के सभी रियासत के राजाओ से चर्चा करेंगे, 11:00 बजे श्री जानकी रमण प्रभु देवालय से भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए 01:00 बजे लोहारा नाका के पास पहुंचेगी जहाँ 108 फीट के स्तंभ में भगवा ध्वजारोहण का कार्य सम्पन्न होगा । दोपहर 02:00 बजे से पी जी कालेज मैदान में स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी धर्मसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें अनेकों अखाड़ों के संत, महात्मा, ब्रम्हचारी सहित अनेकों रियासत के राजा गण उपस्थित रहेंगे । शांम 06:00 बजे “शंकर भवनम” शांतिदीप कॉलोनी पहुँचकर संध्या पूजन पश्चात रात्रि विश्राम करेंगे । यात्रा के दौरान श्री शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के मिडिया प्रभारी पण्डित देव दत्त दुबे मोबाईल नंबर 8085074455 के साथ स्वामी जी के साथ रहेंगे ।
11 दिसम्बर को प्रात: 9:00 बजे शंकर भवनम् कवर्धा से तेंदुभाठा हेतु (कवर्धा, बम्हनी, रामपुर, थानखम्हरिया होकर) प्रस्थान करेंगे , तेंदुभाठा में मनीष भट्ट के निवास में पादुका पुजन, प्रवचन पश्चात 03:00 बजे रायपुर विमानतल हेतु प्रस्थान कर शांम को इंडिगो के विमान से स्वामी जी बेंगलुरु हेतु प्रस्थान करेंगे ।