शुभारंभ:लायंस क्लब बेमेतरा सिटी द्वारा प्रदत्त निःशुल्क डाइलिसिस सेंटर मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभ

शुभारंभ:लायंस क्लब बेमेतरा सिटी द्वारा प्रदत्त निःशुल्क डाइलिसिस सेंटर मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभ

संजूजैन:7000885784 
बेमेतरा:लायंस क्लब बेमेतरा सिटी द्वारा प्रदत्त जिला अस्पताल बेमेतरा में निःशुल्क डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ 3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया 

उनके साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू,कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे,विधायक आशीष छाबड़ा,लायंस क्लब बेमेतरा सिटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र छाबड़ा,सचिव डॉ. विनय ताम्रकारकोषाध्यक्ष शत्रुहन साहू,प्रथम उपाध्यक्ष ताराचंद माहेश्वरी,क्लब एडवाइजर रश्मि ताम्रकार,संजय सुराना, घनश्याम अग्रवाल, प्रकाश शितलानी, लूनकरण गांधी, कोमल चंद जैन, लालचन्द मोटवानी, मनोज मंगवानी, पोषण सिंह ठाकुर, अजय ठाकुर, अवधेश पटेल और दिनेश पटेल  उपस्थित थे।

 लायंस क्लब कवर्धा से लायन प्रेमचंद जैन श्रीश्रीमाल, नीरज मनजीत छाबड़ा, बीपी गुप्ता, रामेश्वर गुप्ता उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लॉयन्स क्लब द्वारा डायलिसिस मशीन दान करने की सराहना किये ।

उन्होंने कहा ,जयप्रकाश नारायण के समय ही हमने डायलिसिस के बारे में सुना था ।लॉयन्स क्लब के सौजन्य से अब डायलिसिस  की सुविधा बेमेतरा में भी हो गई ।*