बेमेतरा जिले के देवरबीजा वैक्सीनेशन सेंटर में ड्यूटी लगे शिक्षक अनुपस्थित ,ग्रामीण हुए परेशान




संजूजैन:7000885784
देवरबीजा:बेरला जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरबीजा में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत वैक्सीनेशन सेंटर सामुदायिक भवन हाईस्कूल के पास बनाया गया है जहां विगत दो-तीन दिनों से लगातार वैक्सीन लगाया जा रहा है जिसके तहत शुक्रवार को भी वैक्सीन लगाया गया और आज भी 100 डोज आया था जिसके तहत वैक्सीनेशन सेंटर में 3 शिक्षक का ड्यूटी बेरला बीईओ के द्वारा लगाया गया था विजय पांडे , हीरा लाल साहू, हरीश पुरी गोस्वामी, जहां विजय पांडे के द्वारा कुछ देर पर्ची काटे उसके बाद से वैक्सीनेशन सेंटर से बिना बताये चला गया फिर वापस ही नही आया चूंकि अभी स्कूलों में पढ़ाई नही चलने से काम सीमित है वैक्सिनेशन सेवा अभी वर्तमान में आवश्यक सेवा में आता है जिला प्रशासन भी वैक्सिनेशन कार्य को प्राथमिकता दे रही है शासन प्रशासन इसे काफी गंभीरता से ले रहा है क्योंकि ये जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है ऐसे स्थिति में जिस भी कर्मचारी की ड्यूटी लगी है चाहे वो किसी भी विभाग से हो लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी
एक शिक्षक के अनुपस्थिति के सम्बंध में जब एक जिम्मेदार देवरबीजा संकुल समंवयक धर्मेंद्र चौधरी का कहना है कि मेरे संकुल क्षेत्र के अंतर्गत कोई भी स्कूल में शिक्षक खाली नहीं है मूल्यांकन का भी अब काम बढ़ गया जिसके कारण अब देवरबीजा में वैक्सीनेशन सेंटर ना बनाएं या स्वास्थ्य विभाग अपना व्यवस्था खुद देखें ,यह निर्णय करना संकुल समन्वयक की नही है जिला प्रशासन की होती है संकुल समन्वयक का यह कथन गैर जिम्मेदाराना लग रहा है
गौरतलब हो कि दुर दराज से बुजुर्ग महिलाएं एवं अन्य आम जन वैक्सीन लगाने के लिए आये थे लेकिन ड्यूटी से नदारद लापरवाह शिक्षकों के कारण बहुत घंटे इंतजार करना पड़ा
जिसका ड्यूटी नहीं था वहां शिक्षक आशुतोष चौबे ने तत्काल वैक्सीन नेशन सेंटर पहुंच के अपना ड्यूटी किया और सभी का पंजीयन किये तब जाकर सभी को वैक्सीन लगा
========वर्शन========
जब मेरे को पता चला कि हीरा लाल साहु का ड्यूटी वैक्सीनेशन में लगा दिया है तो मेरे द्वारा संकुल समंवयक को जानकारी दे दिया कि हीरा लाल साहू का ड्यूटी ना लगे उनके जगह किसी और शिक्षक का लगा दे और नहीं लगाया गया तो या संकुल समंवयक लापरवाही हैदिलीप सिंह ठाकुर प्रभारी प्राचार्य कुमारी देवी चौबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरबीजा
====
में जानकारी लेता हु और लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ तत्काल नोटिस जारी करता हुडीआर खरे
बीईओ बेरला