CG:मानव अधिकार दिवस के अवसर पर बेमेतरा जिला जेल व अन्य स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर लोगों को किया जागरूक ...नालसा द्वारा संचालित "स्टेट प्लॉन ऑफ एक्शन कलैंडर 2023

CG:मानव अधिकार दिवस के अवसर पर बेमेतरा जिला जेल व अन्य स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर लोगों को किया जागरूक ...नालसा द्वारा संचालित
CG:मानव अधिकार दिवस के अवसर पर बेमेतरा जिला जेल व अन्य स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर लोगों को किया जागरूक ...नालसा द्वारा संचालित "स्टेट प्लॉन ऑफ एक्शन कलैंडर 2023

संजू जैन 7000885784
बेमेतरा:मानव अधिकार दिवस के अवसर पर जिला न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा बृजेंद्र कुमार शास्त्री एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,बेमेतरा श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक के निर्देशन में प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स चंद्रकिशोर सिंह, देवेंद्र यादव,  टुवेंद्र वर्मा, चेतन सिंह  सोनिया सिंह, पंकज घृतलहरे द्वारा शासकीय पूर्व मा. शाला कंडरका में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर स्कूली छात्र-छात्राओं को मानव अधिकार के संबंध में बताया कि समानता का अधिकार,धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, भेदभाव से आजादी का अधिकार, अभिव्यक्ति की आजादी,शिक्षा एवं भोजन का अधिकार, बराबरी एवं सम्मान का अधिकार मानव अधिकार के अंतर्गत आते है के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया। साथ ही लैंगिक अपराधों से बालको का
संरक्षण अधिनियम 2012, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य, शिक्षा का अधिकार के संबंध मेंजानकारी प्रदान किया गया। पैरालीगल वालिंटियर्स एवं  दिनेश तिवारी चीफ एलएडीसी,मोतीलाल वर्मा डिप्टी, सुश्री गीता दास, असिस्टेंट,  अमन दुबे, असिस्टेंट द्वारा मानवअधिकार दिवस के अवसर पर जिला जेल बेमेतरा, उपस्थित बंदियों को रिमांड स्तर पर बंदियोंके अधिकार, प्री-बार्गेनिंग, निःशुल्क विधिक सलाह व सहायता के संबंध में जानकारी प्रदान

किया गया।उक्त अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा ग्राम पथर्रा, जिया ग्राम जेवरा सोसायटी विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर मानव अधिकार के बारे में जानकारी प्रदान करते हुये अन्य उपयोगी कानून जैसे सूचना का अधिकार, एफ.आई. आर. की जानकारी, आगामी नेशनल लोक अदालत, दिनांक 16 दिसम्बर, निःशुल्क विधिक सहायता व सलाह, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, चाईल्ड ट्रेफिकिंग, नालसा हेल्पलाई 15100, चाईल्ड हेल्पलाईन 1098, साईबर काईम, पर्यावरण सुरक्षा-जीवन रक्षा, बाल श्रम, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ, कार्य स्थल पर महिलाओं का उत्पीड़न, बाल श्रम एवं नशा मुक्ति व महिला एवं बच्चों के तस्करी के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया।