बेमेतरा :कृषि विभाग की टीम ने संबलपुर के खाद दुकान एवं उर्वरक गोदाम का किया निरीक्षण ,यूरिया खाद की जब्ती बनाकर विक्रय पर लगाया प्रतिबंध




मामला बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लाक सत्य कबीर कृषि केंद्र संबलपुर
संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :कृषि विभाग की टीम बेमेतरा जिले के ग्राम संबलपुर में कृषि केंद्र में अनियमितता की शिकायत पर छापेमार कार्रवाई की। केंद्र में कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने खाद की बिक्री पर रोक लगा दिया है। जिले में रसायनिक खादों और उर्वरकों को दुकानदार द्वारा किसानों को शासन द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बेचे जाने की शिकायत मिलने पर कृषि विभाग के उर्वरक निरीक्षक एवं मैदानी टीम ने सूचना पर संबलपुर के सत्य कबीर कृषि केन्द्र में दबिश दिया। जहां पर 200 बोरी यूरिया का स्टाक होना पाया गया।
*यूरिया बेचने पर लगाया रोक*
जांच पड़ताल के दौरान टीम द्वारा आवश्यक दस्तावेजों के निरीक्षण के बाद प्रोपाइटर रूखमणी साहू के द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत अधिक मूल्य पर उर्वरक बेचे जाने की केशमेमो जारी नहीं करने, स्कंध पंजी संधारण नहीं करने पर केंद्र पर यूरिया खाद की जब्ती बनाकर खाद बेचे जाने पर रोक लगाया गया है। संबंधित प्रतिष्ठान के उपर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत् कार्रवाई किया गया।
*टीम ने निजी केंद्रों का भी किया निरीक्षण*
कृषि विभाग की टीम ने संबलपुर के अन्य सभी निजी कृषि केंद्रों में उर्वरकभण्डारण गोदामों का निरीक्षण करते हुए उन सभी के आवश्यक दस्तावेजों की जांच की। दुकानदारों को किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक और यूरिया उपलब्ध कराने कहा। साथ ही अनियमितता पर कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी। बता दें कि जिले के किसान लंबे समय से यूरिया की किल्लत और अधिक दाम पर बेचे जाने की शिकायत कर रहे थे। जिसके बाद यह कृषि विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में राकेश कुमार शर्मा, सहायक संचालक कृषि, राकेश कुमार चतुर्वेदी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, आरके वर्मा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, अश्वनी मांडले, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहें।