बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र में आज कृषि मंत्री चौबे का दौरा कार्यक्रम

बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र में आज कृषि मंत्री चौबे का दौरा कार्यक्रम

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री रवींद्र चौबे का आज जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र में आज 23 अगस्त को लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे 


रायपुर निवास से 2 बजे  साजा ब्लाक के ग्राम बोड़ के लिए प्रस्थान करेंगे कुम्हारी ,अहिवारा,धमधा,देवकर होते हुए 

साजा ब्लाक के ग्राम पंचायत  बोड़ में भुमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में होंगे शामिल 
04 बजे,06 बजे तक रहेंगे बोड़ में

6 बजे बोड़ से निकलेंगे जो 6:30 बजे तेंदुवा नयापारा पहुंचेंगे,तत्पश्चात ग्राम तेंदुवा नयापारा आगमन एवं टोमन वर्मा के निवास में निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे
7:30 को तेंदुवा से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे
====