VIDEO:सेमरिया पंचायत में गौठान घेरा बांस बल्ली लगाने के लिए छोटे बच्चों से करवा रहे है गड्ढा




संजूजैन :7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरिया में आये दिन कुछ ना कुछ नये मामले सामने आ रहा है एक मामला सुनने और देखने को मिल रहा है जहां छोटे बच्चे और स्कुल में पढने वाले बच्चों से काम करवा रहे है
आप को बता दे कि ग्राम पंचायत सेमरिया में नरुवा गरुवा और बाड़ी योजना के तहत गौठान निर्माण किया जा रहा है जहां गौठान के चारों तरफ तार जाली लगाना है जिसके लिए बांस बल्ली लगाने के लिए गड्ढा खुदाई का काम चल रहा है और गड्ढा और कोई नहीं छोटे बच्चे जो स्कूल में पढ़ने वाले हैं उसी से यह काम करवाया जा रहा है जहां सरपंच सचिव की घोर लापरवाही मनमानी सामने देखने को मिल रहा है
इस संबंध में पंचायत सचिव अजित कुमार साहु को फोन किया गया तो उनके द्वारा फोन नही उठाया गया
======
बच्चों से करवाया जा रहा है इस बारे में मेरे को कोई जानकारी नहीं है
शिवा कुमार ध्रुर्वे
सरपंच ग्राम पंचायत सेमरिया
=====
मुझे आप के माध्यम से अभी जानकारी मिली है और यह गलत है कि छोटे बच्चों से काम करवाया जा रहा है मैं अभी टीएल बैठक में हूं निकलने के बाद तत्काल संबंधित पंचायत सचिव से जानकारी लेती हूं और कार्यवाही करुंगी
कांति ध्रुव सीईओ जनपद पंचायत साजा