CG:साजा SDM कार्यालय में शांति समिति बैठक आयोजित..शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने SDM और ASP ने की अपील




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:परशुराम जयंती एवं ईद उल फितर पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को ध्यान में रखते हुए SDM साजा कार्यालाय में विश्वास राव मस्के SDM, पंकज पटेल ASP की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में SDM और ASP ने कहा कि सामाजिक सद्भाव एवं आपसी भाईचारा बेमेतरा जिले की गौरवशाली परम्परा रही है, हमें इसे आगे भी कायम रखना है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी लोगों से सामाजिक सद्भाव को हर हाल में बनाए रखने का आग्रह किया। बैठक में सभी से आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ पर्व में सहभागिता कर पर्व मनाने की बात कही गई, जिस पर उपस्थित समस्त लोगों के द्वारा सहमति व्यक्त किया गया।बैठक में उपस्थित लोगों से परशुराम जयंती एवं ईद उल फितर सहित आगामी त्योहारों पर विस्तृत चर्चा करते हुए त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। लोगों ने कई समस्याओं से भी अवगत कराया। कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई। इस बैठक में साजा तहसीलदार सुभाष शुक्ला, नायाब तहसीलदार झरिया,नगर पंचायत सीएमओ सुधाकर,विवेक पाटले टीआई थाना साजा,मनोज जायसवाल अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत साजा,पार्षद.सहित समाज के प्रमुख, एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ