पटवारी सस्पेंड CG ब्रेकिंग: शासकीय कार्य मे लापरवाही और अनिमितता की मिली थी शिकायत ,पटवारी निलंबित.... निलंबन आदेश जारी.... ये है गंभीर आरोप.... देखें आदेश.......




बेमेतरा:बेमेतरा तहसील के अन्तर्गत पटवारी हल्का क्र. 47 मोहभट्टा के पटवारी गोपाल सिंह साहू को शासकीय कार्य में अनियमितता एवं अनुशासनहीनता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी । निलंबन अवधि में गोपाल सिंह साहू पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय बेमेतरा होगा। कुंदन सिंह राजपूत पटवारी हल्का नं. 16 को हल्का नं. 47 - मोहभट्ठा का अतिरिक्त प्रभार अस्थायी रूप से सौपा गया है ।