CG:नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र ग्राम मुलमुला स्थित वेंकटरामा पोल्ट्री फार्म में घुसकर मारपीट, लूटपाट... चंदनू थाने में पोल्ट्री फार्म के संचालक ने लिखित शिकायत की 12 करोड़ के नुकसान का किया दावा..पोल्ट्री संचालक का आरोप है कि क्षेत्रीय विधायक की मौजूदगी में कई लोग पोल्ट्री फार्म में डंडे और हथियारनुमा सामान लेकर घुसे थे...सुरूचि सिंह (IAS)SDM बेमेतरा ने कहा लूटपाट और तोड़फोड़ की जानकारी डायरेक्टर ने दिये




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:ग्राम मुलमुला स्थित वेंकटरामा पोल्ट्री फार्म में मंगलवार को घुसकर मारपीट, लूटपाट और तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। इससे 12 करोड़ के नुकसान की बात कही जा रही है। पोल्ट्री संचालक का आरोप है कि क्षेत्रीय विधायक की मौजूदगी में कई लोग पोल्ट्री फार्म में डंडे और हथियारनुमा सामान लेकर घुसे थे।
चंदनू थाने में मामले की 13 लोगों के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने मांग की गई है। शिकायत में बताया है कि ग्राम बदनारा के देवेन्द्र साहू, उसका भाई अरमान साहू, हेमकांत यादव, दिलीप साहू, सोनू राजपूत, संतोष साहू, विजय यादव, तुलसी बांधे, छोटू आडिल, राहुल शर्मा, अंशु केशरवानी, प्रिंस डेहरे और क्षेत्रीय विधायक की उपस्थिति में अन्य लोग पोल्ट्री फार्म में डंडे और हथियारनुमा सामान के साथ घुसे थे।
संस्थान के महिला व पुरुष कर्मचारियों से बदसलूकी व मारपीट का आरोप है। साथ ही कंपनी के जनरल मैनेजर अरिकृष्ण पर्चुरी को धमकी देते हुए मारपीट करने, फार्म के अंदर तोड़फोड़ करने का आरोप है। बताया कि तोड़फोड़ के चलते फार्म के 10 लाख मुर्गी को सप्लाई पानी की पाइप लाइन टूटने से हजारों मुर्गी की मौत हो गई।
फॉर्म में ऑटो सिस्टम को ऑपरेट करने वाले लाखों रुपए की लागत से लगा हुआ रोटेम कम्युनिकेटर को तोड़ दिया गया। लाखों के अंडे तोड़ दिए। बताया गया कि टैंकर में पड़े 4 हजार लीटर डील को जमीन पर बहाकर आगजनी की कोशिश की गई।
लूटपाट और तोड़फोड़ की जानकारी डायरेक्टर ने दी
बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह का कहना है कि पोल्ट्री फार्म में 11 अप्रैल को जो घटना हुई, इसके संबंध में अनुविभाग प्रशासन को कोई सूचना नहीं दी गई थी। जिले में धारा 144 लागू है। ऐसे समय में 5 से ज्यादा व्यक्तियों का जमावड़ा नहीं होना चाहिए । पोल्ट्री फार्म में लूटपाट और तोड़फोड़ की जानकारी शाम को डायरेक्टर दी, तो 20 से अधिक पुलिसकर्मियों और रेवेन्यू के 7 से 10 कर्मचारी तैनात किए गए। इसके साथ ही अनु विभाग प्रशासन को आज तक पोल्ट्री फार्म की शिकायत नहीं मिली और न ही इस संबंध में किसी ने भी कुछ भी अवगत नहीं कराया। उन्होने कहा कि धारा 144 का यह पूरी तरह से उल्लंघन है। कार्रवाई होनी चाहिए।
====
इस संबंध में चौकी प्रभारी चंदनू ने कहा की पोल्ट्री फार्म के मैनेजर ने लिखित शिकायत किया है जांच कर उचित कार्यवाही किया जायेगा