CG:इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान,संग्रहालय बालाघाट (म.प्र.)...वाचस्पति की मानद उपाधि(डॉक्टरेट अवार्ड)से छत्तीसगढ़ कोरबा निवासी रानू शर्मा को किये सम्मानित.. छत्तीसगढ़ का नाम हुआ रौशन मध्यप्रदेश में




संजू जैन:7000885784
छत्तीसगढ़(कोरबा):छत्तीसगढ़ कोरबा जिले से रानू शर्मा को उनके कार्य को देखते हुए बालाघाट मध्य प्रदेश में किये सम्मानितइतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान, संग्रहालय बालाघाट (म.प्र.) के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया...जिसमे कोरबा जिले की सामाजिक कार्यकर्ता गायत्री रानू शर्मा को वाचस्पति की मानद उपाधि (डॉक्टरेट अवार्ड) से सम्मानित किया गया....
गायत्री रानू शर्मा को दिए गए शुभकामना सन्देश में लिखा गया है की आपने अपने जीवन में दीर्घ काल तक विभिन्न प्रकार के साहित्यिक, सांस्कृतिक, पर्यावरण, सम सामयिक, धर्म- परायणता, शैक्षिक, तन-मन-धन से दीन-दुखियों, विकलांगों की सेवा व अन्य रचनात्मक कार्यों को सम्पादित करने में अभूतपूर्व वृद्धि करके विशालतम रूप से शासन / प्रशासन जनसमूहों में ध्यानाकर्षण केंद्र बनाया है।
आपने अपनी इच्छानुसार तपोबल से सम्पूर्ण योग्यताओं को समय पूर्व ही क्रियान्वयन करने में सफलता अर्जित कर गौरवान्वित किया है। आपने वाणी की मधुरता तथा अपने व्यक्तित्व के आकर्षण की क्षमता से सम्मोहित करने में एक मिसाल कायम की है।
आपका अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह समयानुसार उन्नत अन्वेषण द्वारा प्रमुख कर्तव्य रहा है। आपके उन परिदृश्यों को उजागर करना महत्वपूर्ण है जितना अमृत तुल्य गुणात्मक वक्तव्य, शारीरिक, मानसिक बौद्धिकता के अनुरूप सफल हो रहे हैं।
आपने अपनी व्यवहारिकता से पूर्वजों की आत्माओं में शान्ति का दीप प्रज्वलित कर उज्वलता की ओर अग्रसर किया है। आपके इस कीर्तिमान को भावी पीढ़ियाँ अनन्त समय तक स्थायित्व प्रदान करेंगी। आपके उल्लेखनीय योगदान के लिए हर वर्ग ऋणी है। आपको राष्ट्रीय साहित्य / पुरातत्व के 21 वें अनोखे महा भव्य अनुष्ठान में दिनांक 26 फरवरी 2023 दिन रविवार को आपके कार्यों की समीक्षा करते हुए आपको वाचस्पति की मानद उपाधि (डॉक्टरेट अवार्ड) मेअलंकृत कर संस्थान हर्ष का अनुभव करती है।
हम आपके सत्कर्मों, सेवा कार्यों एवं विद्वत्ता को नमन करते हुए आपकी दीर्घायु व सुखद भविष्य की कामना करते हैं और यह अपेक्षा करते हैं कि आप इसी प्रकार जीवन पर्यन्त समाज और देश के विकास में सेवा देने हेतु प्रतिबद्ध रहेंगे। हार्दिक शुभकामनाओं सहित ! वही गायत्री रानू शर्मा ने जब इस उपाधि को पाया तो उन्होंने कहा की निश्चित ही काम करने वालो को सम्मान मिलता है और जिंदगी का उसूल है की मेहनत करते जाइये फल की चिंता मत करिये...जिसका ताजा उदाहरण आज देखने को मिला...
आपको बताना चाहते है की रानू शर्मा सामाजिक कार्यो के लिए लड़ाई भी लड़ती है...उन्होंने कई ऐसे कार्य किये है जिसमे उनका सम्मान किया जा चुका है...जिसकी वजह से उन्हें एक नयी पहचान मिली है....