देवकर नगर पंचायत गौरव पथ मार्ग निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच होः मनोज शर्मा

देवकर नगर पंचायत गौरव पथ मार्ग  निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच होः मनोज शर्मा

बेमेतरा:नौकेशा जाने वाले सडक मार्ग में मुख्य मार्ग से देवकर नगर पंचायत तक गौरव पथ का निर्माण होना था, किंतु निविदा हो जाने के बाद भी नगर पंचायत प्रशासन के उपेक्षा के कारण बमुश्किल निर्माण कार्य हुआ। निर्माण होने के पूर्व आम जनता को आवागमन मे जितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, उसी दिक्कतों का सामना आम जनता आज फिर कर रहें हैं। क्योकि लगभग एक करोड़ के लागत से बने गौरव पथ में गुणवत्ता की कमी के चलते जगह जगह गड्डे बन गए हैं तथा धुल का गुबार उड़ने लगा है । गढ्ढेकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं उडते धुल के गुबार से आस पास रहने वाले लोगों को सांस लेना दूभर हो गया है तथा उन्हे गंभीर बीमारी का खतरा भी है। मात्र एक माह पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण  हुआ है और इतने कम दिनों में ही ये हालत देखकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

यह मार्ग सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है क्योकि इसी रास्ते का उपयोग ग्राम नौकेशा,सहसपुर, लालपुर, लुक, बुंदेली के लोग आवागमन के लिए करतें हैं निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार को दबाने के लिए गडडो में मटेरियल उपर से डालकर नगर पंचायत द्वा रा लीपा-पोती की कोशिशें हो रही हैं।

नगर पंचायत देवकर के नेता प्रतिपक्ष मनोज शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर पंचायत पहुंचकर  मुख्य नगर पालिका अधिकारी देवकर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है जिसकी प्रतिलिपि कलेक्टर बेमेतरा तथा संयुक्त संचालक नगरीय निकाय दुर्ग को भी प्रेषित किया गया है।