CG:साजा ब्लाक के नवनियुक्त सरपंच संघ अध्यक्ष जलेश्वर सिंंह एवं सदस्यों ने कृषि मंत्री से मिले और.आशीर्वाद लिए...मंत्री जी ने अध्यक्ष जलेश्वर सिंह को मिठाई खिलाकर बधाई दिये




संजू जैन:7000885784
साजा :जनपद पंचायत साजा सरपंच संघ के नवनियुक्तअध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य ने छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे जी से भेंटकर स्थानीय वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में आशीर्वाद एवम् मार्गदर्शन प्राप्त किए, वहीं कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी ने नव नियुक्त अध्यक्ष जलेश्वर सिंह एवं सदस्यों को मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए, सभी सरपंचों को अपने अपने ग्राम पंचायत की समस्या को जवाबदारी के साथ दूर करने की अपील किए, एवम् किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जानकारी देने की बात कही त्ताकी उस समस्या का समाधान किया जा सके, ज्ञात हो कि पूर्व में गठित सरपंच संघ का गठन उपरांत ही विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी जिसके चलते 20 दिसंबर को सरपंच संघ के द्वारा विशेष बैठक बुलाई गई थी जिसमे पूर्व में गठित सरपंच संघ को 65 सरपंचों की उपस्थिति में बहुमत के आधार पर भंग कर सर्व सम्मति से निर्विरोध सरपंच संघ का चुनाव किया गया था
उक्त सौजन्य भेंट के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी थान खमरिया सर्व श्री जितेन्द्र उपाध्याय, श्री पुन्नी पटेल जी सदस्य कृष्क कल्याण, गोरेचंद्राकर जी वरिष्ठ नेता कांग्रेस, हरिशंकर जी अधिवक्ता, सरपंच संघ अध्यक्ष जलेश्वर सिंह, ईश्वर वर्मा, चिंता वर्मा, जीवेश जंघेल, हीरा राम साहू, जेठूराम साहू, घनश्याम वर्मा, धनसाय वर्मा, राम जी साहू, महेंद्र साहू, उपेन्द्र सरपंच ,लाला सिन्हा, युवराज साहू, बबला वर्मा, बालू साहू, वीरेंद्र राजपूत,दौलत राजपूत,एवम् नव नियुक्त सदस्य उपस्थित थे।