CG:छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ बेमेतरा जिला अध्यक्ष विद्या जैन के नेतृत्व में कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को 06 सुत्रीय मांग एंव एवं हड़ताल का सुचना को लेकर सौंपा गया ज्ञापन




संजू जैन:7000885784
=====
बेमेतरा:छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण बेमेतरा जिला अध्यक्ष विद्या जैन के नेतृत्व में जिले के सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , सहायिका बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपने विभिन्न मांगों को लेकर एवं साथ हड़ताल का सुचना ज्ञापन कलेक्टर,एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को सौंपे
बता दे की प्रदेश के एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की 06 सूत्रीय मांगों से संबंधित मांग पत्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंत्र छ.ग. प्रांतीय शाखा रायपुर द्वारा दिनांक 30.12.2022 को मुख्यमंत्री छग० एवं मंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर को सौंपते हुए दिनांक 22.01.2023 तक पूरा करने का आग्रह किया गया है। ( मांग पत्र संलग्न हैं) और दिनांक 09.01.2023 को आपके माध्यम से भी मांग पत्र प्रेषित किया जा रहा है।
इस संबंध में आपसे भी आग्रह है कि संलग्न मांग पत्र को अपनी अनुशंसा के साथ माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री छग शासन की ओर अग्रेशित करते हुए मागो की पूर्ती में सहयोग प्रदान करने का कष्ट करेंगे।
दिनांक 22.01.2023 तक मांगों की पूर्ती वार्ता के माध्यम से नहीं होने की स्थिति में संयुक्त मंच के प्रांतीय आव्हान पर बाध्य होकर निम्नानुसार कार्यक्रम किया जावेगा
दिनांक 22.01.2023 तक कर्तव्य अवधि में काली पट्टी और बैच लगाकर विरोध प्रदर्शित करना।
दिनांक 23.01.2023 से 27.01.2023 तक प्रदेश के सभी आगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सामूहिक अवकाश में रहेंगे और उक्त 05 दिवस रायपुर राजधानी मुख्यालय में प्रातीय महापड़ाव करेंगे। इसके बाद भी मांग पूरा नहीं होने पर 28.01.2023 से अनिश्चित कालिन हड़ताल को निरंतर करते हुए जिला स्तर पर विस्तार किया जायेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।