CG:बेमेतरा जिले के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बारगांव के स्कूली विद्यार्थी हॉकी खेल के क्षेत्र में बेमेतरा जिला का नाम रौशन कर रहे हैं...पौधे लगाकर हॉकी स्टीक और बॉल का स्वरूप दिया है

CG:बेमेतरा जिले के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बारगांव के स्कूली विद्यार्थी हॉकी खेल के क्षेत्र में बेमेतरा जिला का नाम रौशन कर रहे हैं...पौधे लगाकर हॉकी स्टीक और बॉल का स्वरूप दिया है
CG:बेमेतरा जिले के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बारगांव के स्कूली विद्यार्थी हॉकी खेल के क्षेत्र में बेमेतरा जिला का नाम रौशन कर रहे हैं...पौधे लगाकर हॉकी स्टीक और बॉल का स्वरूप दिया है

संजु जैन:7000885784
बेमेतरा :यदि मन में लगन और दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो हर काम संभव है बेमेतरा जिले के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बारगांव के स्कूली विद्यार्थी हॉकी खेल के क्षेत्र में बेमेतरा जिला का नाम रौशन कर ही रहे हैं उन्होंने अपने कोच और स्पोर्ट्स टीचर तुलसी साहू के मार्गदर्शन में स्कूल परिसर के एक हिस्से में छोटे छोटे पौधे लगाकर हॉकी स्टीक और बॉल का स्वरूप दिया है जो अपने आप में ग्रामीण क्षेत्र में कौतूहल का विषय है स्कूल प्रबंधन भी हॉकी के विद्यार्थी डॉली,जयश्री, नूतन, दुर्गा, मनीषा, प्रीति, जानवी,सतीश, देवेंद्र, टिकेश्वर, भुनेश्वर, हर्षित, दिव्यांशु के इस प्रयोग से बेहद प्रसन्न हैं।

इस बारे में शिक्षिका तुलसी साहू का कहना है कि इससे बच्चों में खेल की भावना जागृत होती है और समाज को पर्यावरण का संदेश भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रारंभिक चरण में है इसे समय के साथ विस्तार किया जाएगा ,ज्ञात हो कि शिक्षिका साहू स्वयं हॉकी की नेशनल प्लेयर है,पिछले वर्ष भोपाल में आयोजित नेशनल हॉकी टूर्नामेंट में छग की टीम की ओर से इन्होंने सर्वाधिक 6 गोल की थी छग नेशनल चेम्पियन थी