CG में बाप-बेटे की मौत: रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा, ट्रेन की टक्कर से पिता-पुत्र की गई जान....
: ट्रेन की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत हो गई. रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसा हो गया. मां के सामने बेटे की जान चली गई. पति ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. घटना बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र की है. दोनों रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. तभी धड़धड़ाते हुए ट्रेन आ गई और दोनों उसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में युवक ट्रेन से टकराकर 10 फीट दूर जा गिरा और मौके पर उसकी मौत हो गई.




Father and son died, collided with a train while crossing the railway track
Bilaspur: ट्रेन की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत हो गई. रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसा हो गया. मां के सामने बेटे की जान चली गई. पति ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. घटना बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र की है. दोनों रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. तभी धड़धड़ाते हुए ट्रेन आ गई और दोनों उसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में युवक ट्रेन से टकराकर 10 फीट दूर जा गिरा और मौके पर उसकी मौत हो गई.
गंभीर रूप से घायल उसके पिता ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. कोटसागरपारा निवासी श्याम कारे (50) रोजी मजदूरी करता था. उसकी पत्नी तुलसा कारे (46) और बेटा उमेश कारे (29) भी उसके साथ काम करते थे. रात में श्याम और उसके बेटे उमेश ने शराब पी रखी थी. तीनों खाना खाने के बाद रात में ही पैदल गांव जाने के लिए निकल गए. तुलसा कारे उनके आगे-आगे चल रही थी. श्याम और उसका बेटा पीछे था.
रात करीब 12 बजे तीनों रेलवे फाटक के पास पहुंचे थे. तुलसा रेलवे ट्रैक पार कर आगे चली गई. श्याम और उमेश ट्रैक पर ही थे. ट्रेन आ गई और दोनों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई. ट्रेन की ठोकर से उमेश 10 फीट दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उसके पिता श्याम के सिर में गंभीर चोटें आई और वह बेहोश होकर ट्रैक के किनारे गिर गया. रास्ते में उसकी मौत हो गई.