CG:सीबीएसई विज्ञान प्रदर्शनी में ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा के छात्रों का चयन




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि सीबीएसई द्वारा क्षेत्रीय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी जो कि ज्ञान गंगा ऐजूकेशनल एैकेडमी रायपुर में दिनांक 9 एवं 10 दिसंबर 2022 को आयोजित किया गया था जहाँ सात मूल विषयों पर हमारे विद्यालय ने भाग लिया। जहां कक्षा ग्यारवीं एवं कक्षा आठवीं के छात्रों ने अपने शानदार कौशल का प्रदर्शनी करते हुए राज्य स्तर पर अपने समूह में उच्चतम स्थान प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए जो कि माह जनवरी 2023 में दिल्ली नोयडा गुरूग्राम में सीबीएसई द्वारा आयोजित किया जाएगा।
इस विज्ञान प्रदर्शनी में कुल 53 विद्यालयों ने हिस्सा लिया जिसमें 85 मॉडेल प्रदर्शीत किये गए जहां हर विद्यालय से आये हुए प्रतिभागियों ने अपना अच्छा एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जिनमे से कुल 13 विद्यालयों का चयन हुआ। हमारे विद्यालय के कनिष्ठ श्रेणी (जूनियर कैटेगरी) से कक्षा आठवीं से अर्नव गौतम एवं आठवीं से ऋषभ अग्रवाल ने मूल विषय परिवहन एवं नवाचार (ट्रॉसपोर्ट और इनोवेशन) को प्रदर्शित किया वहीं पर वरिष्ठ श्रेणी (सीनियर कैटेगरी) से कक्षा ग्यारहवीं जीव विज्ञान से आदित्य उपाध्याय एवं प्रियांशु साहू ने मूल विषय ऐतिहासिक विकास सह वर्तमान नवाचार को प्रदर्शित किया।
प्रथम राउंड का मूल्यांकन दिनांक 09.12.2022 को किया गया। जहॉ ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए द्वितीय राउंड के लिए चयनित हुए। द्वितीय राउंड के मूल्यांकन के दौरान जजेस ने ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल के द्वारा बनाये गये मॉडेल की खूब प्रशंसा की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जशवीर चौधरी ने विज्ञान विभाग एवं चयनित हाने वाले छात्रों को शुभकामनाएँ दिया साथ ही विभिन्न प्रकार के इस आईडियास के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया।
विद्यालय की निर्देशिका एवं संचालिका भावना बोहरा ने कहा कि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी कर बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया जो कि अपने आप में सराहनीय है साथ ही उन्होने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।