CG:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घोटमर्रा एवं चोटमर्रा में आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह ...मुख्यअतिथि_आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा हुए शामिल ...सरपंच, ग्रामीणों के मांग पर सामुदायिक भवन के लिए 6.50 लाख देने का घोषणा किये




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घोटमर्रा एवं चोटमर्रा में आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह में मुख्यअतिथि_आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा हुए शामिल
सर्वप्रथम मां सरस्वती की छायाचित्र में माल्यार्पण कर विभिन्न विकास कार्य मुख्य मार्ग से तालाब पहुंच मार्ग 20 लाख रुपए का भूमिपूजन एवं सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य 2.50 लाख,आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य 6.45 लाख, कम्यूनिटी सेनेटरी काम्पेलेक्स 4.40 लाख लोकार्पण किए साथ ही ग्रामवासियों के मांग अनुरूप सामूदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 6.50 लाख रुपए की घोषणा
टीआर साहु सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोले की आज बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास की गंगा बहा रही हैं विकास पुरूष विधायक आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में और आगे भी विकास होते रहेंगे अभी आप विधायक बनाये.हो तो इतना विकास हुआ आप सभी से अपील है आने वाले.2023 में बेमेतरा विधानसभा से आशीष छाबड़ा को भारी मतों से विजयी बनाना है जो छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा मतो से बेमेतरा विधानसभा रहे और मंत्री के पद पर भाई आशीष छाबड़ा को देखना है और तेजी से विकास होगा
विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि ग्राम घोटमर्रा के लिए ऐतिहासिक दिन है लाखों रुपए का विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ और विकास की एक नई गाथा लिखा जा रहा है,छत्तीसगढ़ की सरकार किसान हितैषी गाँव, गरीब और मजदूरों की सरकार है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसानों को उनकी मेहनत का पूरा लाभ दिया जा रहा है,राजीव गाँधी किसान न्याय योजना के माध्यम से प्रदेश के किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है, नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के माध्यम से प्रदेश में आत्मनिर्भर की नई संभावनाएं विकसित की गई,गौठानों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है,गौ पालकों से गोबर खरीदने के साथ गौ संरक्षण और पशुपालन को बढ़ावा दिया जा रहा है,प्रदेश के किसान,महिलाएं, युवा,मजदूर लाभान्वित हो रहे है,जिससे अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो रही है,छत्तीसगढ राज्य ऐसा पहला राज्य है जहा धान की खरीदी 25 सौ रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी कर रही है,और इस वर्ष किसान भाईयों की धान की खरीदी 2640 एवं 2660 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी किया जा रहा है
इस अवसर पर टी आर साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, श्रीमती हिरादेवलाल वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला,नवाज खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला,श्रीमती केशर बाई सोरी सदस्य जनपद पंचायत बेरला, प्रवीण शर्मा पूर्व सरपंच, कमल वर्मा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति देवरबीजा,युवराज दुबे सरपंच,गजानंद शर्मा, दिलहरण साहू सरपंच, गौरीशंकर शर्मा,फत्ते पटेल, आलोक तिवारी, प्रभात श्रीवास्तव, नोहर देवांगन,प्रभुराम साहू, देवा गर्ग,नद्दू सलूजा, श्रीमती आरती पटेल, विजय वर्मा,श्रीमती रीना साहू, सहदेव सिन्हा, लवकूश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित ।