CG:सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दौड़़..संसदीय सचिव, एसडीएम सहित अधिकारी कर्मचारी एकता दौड़ में भाग लिए...जनपद पंचायत नवागढ सीईओ रही.नदारत..नवागढ SDM ने कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बता दे की संसदीय सचिव व नवागढ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ,एसडीएम प्रवीण तिवारी सहित आला अधिकारी , जनप्रतिनिधि और स्कूली बच्चे भी दौडे लेकिन जनपद पंचायत नवागढ सीईओ रही नदारद , जिसमें sdm तिवारी ने कारण बताओ नोटिस देने की बात कही