CG:बेमेतरा जिले का हुआ नाम रौशन...गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं रोचक तरीका से पढ़ाने के लिए... शासकीय प्राथमिक शाला निनवा बेमेतरा ब्लाक के लिए शिक्षक श्री खेलावन मिरचण्डे का चयन किया गया..प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला द्वारा सम्मान पत्र एवं मेंमोंटो से सम्मानित किया गया

CG:बेमेतरा जिले का हुआ नाम रौशन...गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं रोचक तरीका से पढ़ाने के लिए... शासकीय प्राथमिक शाला निनवा बेमेतरा ब्लाक के लिए शिक्षक श्री खेलावन मिरचण्डे का  चयन किया गया..प्रमुख सचिव  आलोक शुक्ला  द्वारा सम्मान पत्र एवं मेंमोंटो से सम्मानित किया गया
CG:बेमेतरा जिले का हुआ नाम रौशन...गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं रोचक तरीका से पढ़ाने के लिए... शासकीय प्राथमिक शाला निनवा बेमेतरा ब्लाक के लिए शिक्षक श्री खेलावन मिरचण्डे का चयन किया गया..प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला द्वारा सम्मान पत्र एवं मेंमोंटो से सम्मानित किया गया

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:भारत के सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों  से जुड़ा एकमात्र तथा देश का सबसे बड़ा नवाचारी शिक्षक समूह भारत द्वारा आयोजित राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह राष्ट्रीय शैक्षिक सम्मिट 2022 का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर में किया गया जिसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं रोचक तरीका से पढ़ाने के लिए शासकीय प्राथमिक शाला निनवा बेमेतरा ब्लाक के लिए शिक्षक श्री खेलावन मिरचण्डे का  चयन किया गया जिसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विषयगत कार्य नवाचारी गतिविधियां एवं गीत संगीत के माध्यम से पढाई तथा पाठ्यसहगामी गतिविधियों की आवश्यकता एवं महत्व सहित कोविड 19 के बाद लर्निंग गेप की पूर्ति के लिए बेहतर कार्य किया गया जिसके लिए राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न पुरस्कार 2022 से खेलावन मिरचण्डे को स्कूल शिक्षा प्रमुख सचिव श्री आलोक शुक्ला सर द्वारा सम्मान पत्र एवं मेंमोंटो से सम्मानित किया गया यह कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी ब्लॉकों से चयनित शिक्षक पहुंचे हुए थे| राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न 2022 से सम्मानित होनो पर शाला के प्रधान पाठक श्री नारायण कश्यप प्रतिभा सिन्हा,सरिता मानिकपुरी,कामनी मंडावी ,पुष्पक कन्नौजे मैडम सी,ए,सी निनवा आकाश सोनी  सहित बेमेतरा जिला के शिक्षक एवं अधिकारीयो  द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाई दिया गया,|