CG:बेमेतरा मंडी प्रांगण में गरबा व डांडिया की धूम..रोशनी से जगमगा उठा पंडाल...माता के भजनों पर थिरके कदम... महोत्सव का शुभारंभ बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के मुख्य आतिथ्य में हुआ




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में मित्र मंडली की ओर से गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । महोत्सव का शुभारंभ बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के मुख्य आतिथ्य में हुआ । इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि मित्र मंडली की ओर से आयोजित गरबा महोत्सव से नवरात्रि पर्व का उत्साह दोगुना हो गया है । महोत्सव में सभी वर्ग की महिलाएं, बच्चे व युवा पर चढ़कर भाग ले रहे हैं । जो सामाजिक एकता व सौहार्द के लिए जरूरी है । नवरात्रि पर्व की बधाई देते हुए विधायक ने कहा कि मां जगदंबा सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करें ।
रोजाना 3 बेस्ट परफॉर्मर को किया जाएगा पुरस्कृत
उल्लेखनीय है कि मंडी प्रांगण में 26 सितंबर से शुरू हुए गरबा महोत्सव का 4 अक्टूबर को समापन होगा । 9 दिनों तक मंडी प्रांगण में गरबा की धूम रहेगी । सर्व समाज के लोग गरबा व डांडिया करने भारी तादाद में मंडी प्रांगण पहुंच रहे हैं । जानकारी के अनुसार 9 दिनों तक रोजाना 3 बेस्ट परफॉर्मर को पुरस्कृत किया जाएगा । जिसमें बेस्ट डांडिया, बेस्ट गरबा व बेस्ट कॉस्टयूम के लिए पुरस्कृत किया जाएगा । वही समापन के दिन आल ओवर बेस्ट परफॉर्मर को 11 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया जाएगा
शुभारंभ के दिन बेस्ट डांडिया के लिए तृप्ति ठाकुर, बेस्ट गरबा के लिए आकांक्षा लड्ढा व बेस्ट कॉस्टयूम का पुरस्कार हितेश मोटवानी को 2100-2100 रुपए दिया गया ।
महोत्सव में सर्व समाज की महिला व पुरुष बढ़-चढ़कर ले रहे भाग
आगामी 4 अक्टूबर तक इस महोत्सव का आयोजन होगा । अयोजन को भव्य बनाने के लिए पिछले करीब दस दिन से कार्यकर्ता जुटे हुए थे । शहर के मंडी प्रांगण में भव्य पण्डाल में आयोजन हो रहा है । आयोजन स्थल पर महिला और पुरूषों के लिए बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है । जहां पर सैकड़ो लोग हर दिन होने वाले गरबा डांडिया का आंनद ले रहे हैं डांडिया और गरबा के पहले दिन महिलाओं के अलावा युवतियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया ।