ब्रेकिंग न्यूज:देश के दूसरे CDS बने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं की संभालेंगे कमान….

Anil Chauhan becomes the second CDS of the country, will command the three armies भारत सरकार ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किया है।

ब्रेकिंग न्यूज:देश के दूसरे CDS बने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं की संभालेंगे कमान….
ब्रेकिंग न्यूज:देश के दूसरे CDS बने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं की संभालेंगे कमान….

Anil Chauhan becomes the second CDS of the country, will command the three armies

नया भारत डेस्क भारत सरकार ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किया है। वे सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे। जनरल विपिन रावत के निधन के बाद से CDS का पद खाली था। चौहान देश के दूसरे CDS होंगे।

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान पूर्वी कमान के ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ रह चुके हैं। उन्होंने 1 सितंबर 2019 को यह पद संभाला था। वे भारतीय सेना के DGMO रह चुके हैं। लेफ्टिनेंट जनरल चौहान 1981 से 2021 तक सेना में विभिन्न पदों पर रहे। उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल मिल चुके हैं।