CG:संयुक्त संचालक दुर्ग के पास संदिग्ध नियुक्ति पत्र से नौकरी करने की हुई शिकायत...मामला कबीरधाम जिले के सहासपुर लोहरा विकासखंड का

CG:संयुक्त संचालक दुर्ग के पास संदिग्ध नियुक्ति पत्र से नौकरी करने की हुई शिकायत...मामला कबीरधाम जिले के सहासपुर लोहरा विकासखंड का
CG:संयुक्त संचालक दुर्ग के पास संदिग्ध नियुक्ति पत्र से नौकरी करने की हुई शिकायत...मामला कबीरधाम जिले के सहासपुर लोहरा विकासखंड का

संजू जैन:7000885784
कवर्धा:गत दिनों कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी स लोहरा के पास साजा निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक नारद सिंह राजपूत द्वारा सूचना के अधिकार के अंतर्गत प्राथमिक शाला कुँवा में पदस्थ सहा शिक्षक एल बी योगेश कुमार साहू के सर्विसबुक में संलग्न प्रथम नियुक्ति आदेश की प्रमाणित कॉपी मांगी गई थी जिसे निजी जानकारी का मामला की हवाला देते आवेदक को जानकारी उपलब्ध नही कराई गई प्रथम अपील में भी डीईओ कबीरधाम ने संतोषजनक उत्तर नही दिया यहाँ यह बताना लाजिमी होगा कि प्रथम नियुक्ति आदेश निजी दस्तावेज नही होता उसे सार्वजनिक रूप नियुक्ति के जारी किया जाता है ऐसा कर बीइओ और डीईओ कार्यालय खुद अपने ऊपर सवालिया निशान खड़ा करता है उल्टा सहा शिक्षक एल बी  योगेश साहू  साहब लोग आपसे मिलने भेजे है कहकर नारद सिंह राजपूत के पास मिलने पहुच जाता है और उनका आवेदक से मिलना  और जन सूचना अधिकारी द्वारा चाही गई जानकारी उपलब्ध न करनाअपने आप मे कई आशंकाए पैदा करती है अब तक बेमेतरा जिला में नारद सिंह की शिकायत पर कई सहा शिक्षक एल बी के ऊपर बर्खास्तगी की कार्यवाही हो चुकी है कई लोग जेल के सलाखों के पीछे है इस मामले में बीइओ लोहरा और डीईओ कबीरधाम की संदिग्ध भूमिका को देखते हुए नारद सिंह राजपूत ने संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग के पास उक्त सहा शिक्षक एल बी के विरुध्द नियुक्ति आदेश एवं सर्विस बुक की जांच करने की मांग करते हुए 20 जुलाई 22 को एक शिकायत पत्र दिए है