विधायक डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने किया मांगलिक भवन का लोकार्पण और विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास




बलरामपुर - जिले के नगर पंचायत वाड्रफनगर में विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योजना आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने पूजा अर्चना कर अधोसंरचना मद अंतर्गत नाली निर्माण, सीसी रोड, बीटी रोड सहित विभिन्न निर्माण कार्य 299.78 लाख का शिलान्यास एवं राज्य प्रवर्तित योजना अंतर्गत डॉ बीआर अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन 74.95 लाख का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ राजकीय गीत के साथ किया गया और सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
योजना आयोग के अध्यक्ष डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि अंबेडकर मांगलिक भवन का लोकार्पण किया गया है जो लगभग 75 लाख का है और विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया गया है। आज नगर के विकास के लिए एक नया कदम आगे बढ़ा है सर्व सुविधा युक्त इस मांगलिक भवन में शादी ब्याह से लेकर कई तरह के मांगलिक कार्य किये जा सकेंगे।
इस अवसर पर हरिहर प्रसाद यादव कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष, जयप्रकाश जयसवाल सदस्य माध्यमिक शिक्षा मंडल, प्रमिला श्यामले नगर अध्यक्ष, अमित यादव नगर उपाध्यक्ष, मोनिस अब्दुल्ला, दशरथ प्रसाद यादव, शिव शंकर यादव, अश्विनी यादव, राजेश जयसवाल, सुमंत गुप्ता, आकेत जयसवाल सहित सीएमओ अमलदीप मिंज, राजीव रंजन श्रीवास्तव एवं नगर पंचायत के समस्त स्टाफ एवं नगरवासी उपस्थित रहे।