CG BEMETARA:देवरबीजा के दुकान एवं घर -घर जाकर डस्टबीन वितरण किये एवं स्वच्छता के प्रति किये जागरूक




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(देवरबीजा):ग्राम पंचायत देवरबीजा में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को डस्टबीन वितरण किया स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को लेकर जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम सरपंच ने व्यापारी एवं घर-घर जाकर डस्टबीन का वितरण किये शुभारंभ टी आर साहु जिला पंचायत सदस्य,सुनीता देवांगन सरपंच ग्राम पंचायत देवरबीजा द्वारा अपने हाथों से वितरित किए
नगर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को गति देने एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र को साफ-सुथरा व स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से सभी घरों में गीला एवं सूखा कचरा रखने हेतु अलग-अलगडस्टबिन का वितरण किया गया। डस्टबिन वितरण करते समय लोगों से अपील करते हुए जिला पंचायत सदस्य श्री साहु ने कहा कि आप लोगों के सहयोग के बिना ग्राम पंचायत को स्वच्छ व सुंदर नहीं बनाया जा सकता है। आप लोग अपने अपने घर के कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखें बीच सड़क पर वह घर के बाहर न फेंके।
सुनीता देवांगन सरपंच ने कहा की स्वच्छता महिला समूहों द्वारा प्रतिदिन सभी घरों से गीले एवं सूखे कचरे का उठाव किया जाएगा।वही डस्टबिन लेते समय ग्रामीण ,व्यापारीयों ने कहा कि ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए बेहतर प्रयास किया जा रहा है।
इस मौके पर समेत कई लोग उपस्थित रहेसचिव शिव देशलहरे , पंचगण - रामेश्वर देवांगन , महावीर देवांगन, राजकुमार बंजारे, नोहर सिंह देवांगन , स्वक्षता समूह के सदस्य गण - अनिता साहू , रेखा विश्वकर्मा , ईश्वरी देवांगन, अमरीका साहू, लता निर्मलकर, कुंजन वर्मा , राधा विश्वकर्मा ,जलेश साहू एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे