CG:बेमेतरा जिले में 79 पौवा देशी प्लेन/मशाला/अंग्रेजी शराब जप्त,आरोपी देवरबीजा, जिया,भीमपुरी के रहने वाले ...बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत आज दिनांक 08.02.2022 को थाना बेमेतरा पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम गुनरबोड, कोबिया चौक व देवरबीजा में अवैध रूप से धन अर्जित करने की नियत से शराब बिक्री करने के उद्देश्य से रखना एवं बिक्री कर रहा है कि सूचना पर थाना बेमेतरा स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर पकडा गया।
जिसमे अलग –अलग 04 प्रकरण में 04 आरोपी 1. भुपेन्द्र वर्मा पिता अमरीका वर्मा उम्र 23 साल साकिन जिया 2. भोला राम निषाद पिता बचानू राम उम्र 31 साल साकीन भीमपुरी 3. रामाधीन साहू पिता बुधेराम साहू उम्र 48 साल साकिन भीमपुरी थाना व जिला बेमेतरा 4. रवि देवांगन पिता अशोक देवांगन उम्र 21 साल साकिन देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा के कब्जे से 79 पौवा देशी प्लेन/मशाला/अंगेजी शराब (14,220ml) कीमती 8,000/- रूपये एवं बिक्री रकम 540/- रूपये कुल जुमला 8,540/- रूपये को धारा 34 (1) क आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया,सउनि रेशमलाल भास्कर, प्रधान आरक्षक नोहर यादव, रविन्द्र तिवारी, हेमंत साहू आरक्षक राजेश ध्रुव, राजकुमार भास्कर, राहुल यादव, मनीष मिश्रा एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।